Vayam Bharat

धमतरी: जमीन विवाद ने ली जान, भाई और भाभी गिरफ्तार

धमतरी : जमीन विवाद के चलते आत्महत्या करने के लिए प्रताड़ित करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने मृतक के भाई और उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया है.वही दोनों आरोपियों को 9 जनवरी गुरुवार शाम 7 बजे जेल दाखिल किया है.

Advertisement

बताया गया कि विनायकदास 9 नवंबर 2022 को आत्महत्या कर लिया था वहीं मृतक ने आत्महत्या करने के पहले सुसाइड नोट लिखा था जिस पर कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच में जुड़ गई थी. इस दौरान मृतक की पत्नि व गवाहों के कथन और सुसाइड नोट के आधार पर मनमोहनदास हैवार और उसकी पत्नी सावित्री हैवार निवासी दीक्षित कालोनी रामपुरवार्ड को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया गया.

जिसपर दोनों भाईयों के बीच में संपत्ति के बटवारे को लेकर विवाद होना बताया.बरहाल कोतवाली पुलिस ने मृतक को आत्महत्या करने के लिए प्रताड़ित उत्प्रेरित करने के मामले में गिरफ्तार कर न्यायिक डिमांड पर जेल भेज दिया है.

Advertisements