बरेली : जनपद बरेली मे महिला ने अपनी नाबालिग किशोरी के साथ बेर खिलाने एवं पैसे देने का लालच देकर एक युवक पर जंगल में ले जाकर दुष्कर्म करने के प्रयास का आरोप लगाकर थाने में तहरीर दी है. महिला के द्वारा दी गई तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
मीरगंज थाना क्षेत्र के एक की रहने वाली महिला ने बताया कि बृहस्पतिवार को दोपहर में उसकी नाबालिग बेटी गांव के बाहर सरकारी स्कूल पर बच्चों के साथ खेल रहीं थीं तभी गांव का एक युवक वहा गया उसने उसकी बच्ची को जंगल में बेर खिलाने एवं पैसे देने का लालच दिया.
इस दौरान उसकी बच्ची लालच में आ गई तथा आरोपी के साथ जंगल में चलीं गईं जंगल जाने के बाद आरोपी ने उसकी बच्ची को झलबेरियों की आड़ में ले गया तथा उसके कपड़े निकालकर दुष्कर्म का प्रयास करने लगा युवक के द्वारा की गई गलत हरकत पर बच्ची चीखी तो उसे गोद से उतार दिया वह बच्ची रोती और डरी सहमी घर पहुंचीं तो उन्होंने अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया.
बच्ची के द्वारा बताई बात सुनने के बाद उसके होश उड़ गए , पीड़िता बच्ची को लेकर मीरगंज थाने पहुंची तथा आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने को तहरीर दी.
प्रभारी निरीक्षक मीरगंज सिद्धार्थ सिंह तोमर ने बताया वह मौके पर जाकर मामले की जांच कर रहे हैं आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है ,पुलिस मामले की जांच कर रही है .