Left Banner
Right Banner

‘इतना बड़ा आदमी ऐसी बातें कर रहा…’ L&T चेयरमैन के 90 घंटे काम करने वाले बयान पर भड़कीं दीपिका पादुकोण

L&T कंपनी के चेयरमैन एस एन सुब्रह्मण्यन ने कर्मचारियों की वर्क टाइमिंग को लेकर हाल ही में एक ऐसा बयान दिया है, जो अजीबो गरीब है. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को हफ्ते में 90 घंटे काम करना चाहिए. उनके इस बयान के खिलाफ बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए नाराजगी जाहिर की है.

दीपिका ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “एक ऐसा आदमी, जो इतने बड़े पद पर बैठा है, उसका इस तरह का बयान देने काफी हैरान करने वाला है.” दीपिका ने अपने इस पोस्ट में एक हैशटैग भी इस्तेमाल किया है, जो कि #metalhealthmatters है. यानी दीपिका इस हैशटैग के जरिए ये कहना चाहती है कि मेंटल हेल्थ बेहद जरूरी है.

एस एन सुब्रह्मण्यन का बयान

चलिए एस एन सुब्रह्मण्यन का पूरा बयान जान लेते हैं. हाल ही में एस एन सुब्रह्मण्यन से ये सवाल हुआ कि अरबों डॉलर की कंपनी होने के बाद भी वो अपने कर्मचारियों से शनिवार को भी क्यों काम लेते हैं. इस पर उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात का अफसोस है कि वो अपने कर्मचारियों से रविवार को काम नहीं करा पा रहे हैं.

‘रविवार को भी काम करना चाहिए’

उन्होंने कहा कि अगर उनके लोग रविवार को काम करते तो इससे उन्हें काफी खुशी होती है. उनका कहना है कि वो खुद संडे के दिन भी काम करते हैं. अपने बयान में उन्होंने ये भी कहा कि कर्मचारियों को हफ्ते में 90 घंटे काम करना चाहिए. अपने इस बयान की वजह से वो इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा में बने हुए हैं.

एस एन सुब्रह्मण्यन का कहना है कि लोगों को संडे के दिन भी ऑफिस आना चाहिए. घर पर रहकर क्या करेंगे, पत्नी को कब तक घूरेंगे. एक दफा आईटी कंपनी इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति ने भी ऐसा ही बयान दिया था. उनका कहना था कि युवाओं को हफ्ते में 70 घंटे काम करना चाहिए.

Advertisements
Advertisement