Left Banner
Right Banner

जशपुर: कुनकुरी के वॉर्ड 01 में खुलेंगी नई शासकीय उचित मूल्य दुकान, संचालन हेतु 24 जनवरी तक कर सकते हैं आवेदन

कुनकुरी एसडीएम द्वारा आमजनों को सूचित किया गया है कि नगर पंचायत कुनकुरी में राशनकार्ड अधिक होने के कारण एवं राशन कार्डधारियों की सुविधा हेतु शासन के निर्देशानुसार पूर्व से संचालित 03 शासकीय उचित मूल्य दुकानों के अतिरिक्त 01 नये शासकीय उचित मूल्य दुकान वॉर्ड क्रमांक 01 में खोला जाना प्रस्तावित है तथा उचित मूल्य की दुकान संचालन हेतु आबंटित किया जाना है. जिसके लिए आदेश के उपबन्धों के अधीन इच्छूक लेम्पस, नगर पंचायत, महिला स्व सहायता समूह, वन सुरक्षा समितियों एवं अन्य कोई सहकारी समिति जो शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालन हेतु इच्छुक हैं आवेदन कर सकते हैं.

उन्होंने बताया कि आवेदन के साथ संबंधित संस्था की प्रस्ताव की कॉपी, पंजीयन की कॉपी संलग्न कर अनुविभागीय अधिकारी (रा.) कुनकुरी के कार्यालय में 24 जनवरी 2025 तक पत्र पेश कर सकते हैं. अन्य सहकारी समितियां उचित मूल्य दुकान का आवंटन ऐसे अन्य सहकारी एवं महिला स्व सहायता समूह जो 03 माह पूर्व पंजीकृत हो ऐसे समूह आवेदन के पात्र हैं जो आवेदन पत्र कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (रा.) कुनकुरी में कार्यालयीन समय 10.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक आवश्यक दस्तावेज के साथ जमा किया जा सकता है.

Advertisements
Advertisement