मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कुनकुरी के सलियाटोली में आयोजित अटल सुशासन समारोह के अवसर पर जशपुर जिले में राजस्व से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने हेतु राजस्व परामर्श केंद्र का शुभारंभ किया था.
इसी तारतम्य में जिले में राजस्व संबंधित कार्यों को आसान बनाने के लिए समस्त तहसीलों में राजस्व परामर्श केंद्र की स्थापना की गयी है. इन केन्द्रों के माध्यम से महीने के पहले सोमवार को आम जनता अपने राजस्व सम्बन्धित कार्यों जैसे नामान्तरण, बंटवारा, सीमांकन, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र इत्यादि के लिए आसानी से जानकारी प्राप्त कर रहे हैं. कई बार आम जनता को अपने राजस्व सम्बंधित कार्य कराने के पूर्व प्रक्रियाओं कि जानकारी नहीं होने के कारण फौती नामान्तरण, बंटवारा आदि के लिए समस्याएं होती थी. अब सम्बंधित क्षेत्र के एसडीएम, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार के द्वारा इन परामर्श केन्द्र के माध्यम से सीधे जानकारी प्राप्त कि जा सकती है.
राजस्व विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अब तक 148 लोगों के द्वारा तहसीलों में स्थापित राजस्व परामर्श केन्द्रों से लाभ लिया जा चुका है. उपस्थित हितग्राहियों द्वारा बताया गया कि इस प्रकार के सुविधा की उन्हें नितांत आवश्यकता थी, अब वे आसानी से अपनी समस्याओं के निराकरण के प्रक्रियाओं की जानकारी इन केन्द्रों के माध्यम से प्राप्त कर पाएंगे. इन परामर्श केन्द्रों के अतिरिक्त आम जनता के लिए राजस्व मितान टोल फ्री नंबर 07763-299077 में कॉल करके भी अपनी राजस्व सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.