सारंगढ़-बिलाईगढ़: जिले में जैसे ही ग्राम पंचायत सीट आरक्षण की प्रक्रिया जारी हुई, भावी उम्मीदवारों और आमजन मतदाताओं में हड़कंप मच गया. किसी ने नहीं सोचा था कि इस सीट आरक्षण में इतना उलटफेर होगा. कई ग्राम पंचायतों में आक्रोश के साथ आपत्तियाँ भी जाहिर की जा रही हैं. बता दें कि इस आरक्षण प्रक्रिया में चक्रम सिस्टम का उपयोग किया गया था, जिसमें एक-एक लॉट निकाला गया, जैसे SC, ST, OBC, और UR वर्गों के लिए.
Advertisements