दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार आज से फॉर्म भर सकेंगे. चुनाव आयोग की तरफ से आज नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. इसके बाद सुबह 11 बजे से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. ये प्रक्रिया दोपहर 3 बजे तक चलेगी. कैंडीडेट अपना नामांकन पत्र आरओ (रिटर्निंग ऑफिसर) कार्यालय में भर सकेंगे. शनिवार और रविवार को छुट्टी होने के कारण फार्म नहीं भर पाएंगे, आज और इसके बाद सीधे सोमवार को ही फॉर्म भरे जाएंगे.
फॉर्म जमा करने के दौरान उम्मीदवार क्या करें और क्या नहीं?
चुनाव को पारदर्शी बनाने के लिए चुनाव आयोग की तरफ से दिल्ली के सभी आरओ कार्यालयों में 350 कैमरों से निगरानी की जाएगी. इसके साथ ही जब उम्मीदवार फॉर्म जमा करने होंगे तो उनके साथ लंबा चौड़ा काफिला नहीं होना चाहिए. उम्मीदवार अधिकतम 5 वाहनों को उपयोग कर सकते हैं. इसके अलावा इन वाहनों को आरओ कार्यालय से 100 मीटर दूर ही छोड़ना होगा.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
नामांकन फॉर्म जमा करने के दौरान अधिकतम 5 लोग ही अंदर जा सकते हैं. नामांकन के लिए जनरल कैटेगरी वालों को 10000 रुपये और एससी/एसटी उम्मीदवारों के केवल 5000 हजार रुपये ही जमा करने होंगे.
5 फरवरी को वोटिंंग 7 को आएंगे नतीजे
दिल्ली में 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए एक ही चरण में वोट डाले जाएंगे. अगले महीने 5 फरवरी को दिल्ली में वोटिंग होगी जबकि मतों की गिनती 3 दिन बाद 8 फरवरी (शनिवार) को की जाएगी. दिल्ली विधानसभा का वर्तमान कार्यकाल 23 फरवरी को खत्म हो रहा है. 70 सदस्यीय विधानसभा की 70 सीटें हैं जिसमें से 58 जनरल कैटेगरी की जबकि 12 सीटें अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व हैं.
दिल्ली में इस समय 1.55 करोड़ से अधिक रजिस्टर्ड वोटर्स हैं. इनमें से 83.49 लाख पुरुष औऱ 71.74 लाख महिला वोटर्स हैं. युवा वोटर्स (20 से 21 वर्ष के) की संख्या 28.89 लाख हैं. पहली बार वोटिंग के पात्र युवा वोटर्स की संख्या 2.08 लाख है. राजधानी दिल्ली के 2,697 स्थानों पर कुल 13,033 पोलिंग बूथ होंगे और इनमें से 210 मॉडल पोलिंग सेंटर होंगे.