उत्तर प्रदेश की एसटीएफ आगरा यूनिट ने हाथरस जिले के सादाबाद में जाली करेंसी के धंधे का भंडाफोड़ करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एसटीएफ ने इनकार कब्जे से डेढ़ लाख रुपये की जाली करेंसी, 2 लाख रुपये नकद, एक कार, लोहे का ट्रंक और 99 ग्राम पीली धातु की सांकरनुमा चेन बरामद की है. पकड़े गए चारों आरोपियों के खिलाफ थाना सादाबाद कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है.
बताया जा रहा है कि, पकड़े गए चारों आरोपियों ने बिहार के रहने वाले अनिल कुमार नायक और राम उदगार पासवान से छह महीने में पैसा डबल करने का लालच देकर 2 लाख 75 हजार रुपये निवेश करवाए थे.
6 जनवरी जब बिहार निवासी अनिल कुमार नायक और राम उदगार पासवान अपना डबल पैसा लेने पहुंचे तो पीड़ितों को आरोपियों ने धमकाया और उन्हें एसटीएफ का अधिकारी बनकर डराने की कोशिश की.जब यह मामला एसटीएफ आगरा के पास पहुंचा तो एसटीएफ आगरा यूनिट के निरीक्षक यतीन्द्र शर्मा के नेतृत्व में टीम ने बस स्टैंड के पास छापा मारकर आरोपियों को कार समेत गिरफ्तार किया. कार में लोहे के ट्रंक में डेढ़ लाख रुपये की जाली करेंसी मिली. पकड़े गए आरोपियों में देवेंद्र कुमार, दीपक, मनीष और अर्जुन शामिल हैं. जांच में पता चला कि, आरोपियों में से देवेंद्र और अर्जुन पर पहले से आपराधिक मामले दर्ज हैं. आरोपी जनता को ठगने के लिए आलू व्यापार का झांसा देते थे और निवेशकों से रकम लेकर भाग जाते थे.
एसटीएफ ने सभी आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है, पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि, जाली करेंसी कहां से आई और इस गिरोह के तार किन अन्य मामलों से जुड़े हो सकते हैं.