बलिया: बैरिया तिराहे आर्टिफिसियल ज्वेलरी की दुकान और बीबी टोला मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान और सुदिष्ट बाबा इंटर काॅलेज में हुई चोरी के मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है. उनके निशानदेही पर तीनों जगह से चोरी हुए सामान मोबाइल, लैपटाॅप, चार्जर, आभूषण और 2500 रुपया बरामद हुए. पुलिस ने चोरी का खुलासा करते हुए दोनों आरोपियों को चालान कर दिया.
देवकी छपरा निवासी प्रेम सोनी ने 15 दिसबंर को शिकायत दी कि दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने 700 ग्राम चांदी चोरी कर ली. 27 दिसबंर को रानीगंज निवासी राजू सोनी ने तहरीर दी कि दुकान से दस हजार रुपये का सामान, छह जनवरी को मिर्जापुर निवासी उमाशंकर ने तहरीर दी कि मोबाइल की दुकान का ताला तोड़ 17 हजार रुपये का सामान व दो लैपटाॅप के अलावा 22 मोबाइल सहित अन्य सामान चुरा लिए गए. पुलिस ने शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया. इसके सुदिष्ट बाबा इंटर काॅलेज के चौकीदार पुरुषोत्तम सिंह ने पुलिस को शिकायत दी कि आठ जनवरी को चोरों ने फीस व आवश्यक दस्तावेज सहित अन्य सामान चुरा लिए.
ताबड़तोड़ चोरी की घटनाओं पर पुलिस उपनिरीक्षक अरुण कुमार सिंह, उपनिरीक्षक अजय कुमार व उपनिरीक्षक राम प्रसाद बिंद चोरों की तलाश में जुट गए. क्षेत्र में भ्रमण के दौरान चांददियर जाने वाले रोड के किनारे पुलिस वाहन देखकर तीन युवक भागने लगे। पुलिस ने एक युवक व एक किशोर को पकड़ लिया, एक युवक खेतों में अंधेरा का फायदा उठाकर भाग गया. पुलिस की पूछताछ में युवक ने अपना नाम विशाल सिंह निवासी मठ योगेन्द्र गिरी बताया. बताया क एक बाल अपचारी तथा सागर सिंह के साथ क्षेत्र में तीन जगहों पर चोरी की है. चोरी में मिले पुराने जेवरात को बिहार में ले जाकर 18000 रुपये में बेच दिया. छह-छह हजार रुपया तीन हिस्से में बांट कर खाने पीने में खर्च हो गए. सिर्फ 1200 सौ रुपया बचे हैं.