बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और फिल्ममेकर करण जौहर के बीच की गरमा-गर्मी के बारे में हर कोई जानता है. कई बार एक्ट्रेस ने करण जौहर के खिलाफ बयान दे चुकी हैं, यहां तक कि उन्होंने करण जौहर को मूवी माफिया का नाम दिया था. अब हाल ही में उन्होंने फिल्ममेकर के साथ फिल्म करने की बात कही है. एक रियलिटी शो में एक्ट्रेस ने इस बात के बारे में बात की है मैं उन्हें एक अच्छी फिल्म दूंगी. हालांकि, उनकी ये बात भी फिल्ममेकर के लिए तंज के तौर पर ही थी.
जल्द ही कंगना अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ में नजर आने वाली हैं, ये फिल्म 17 जनवरी को रिलीज होने वाली है. फिलहाल एक्ट्रेस अपनी फिल्म के प्रमोशन में जुटी हुई हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ में शिरकत की थी. इस दौरान उनसे करण जौहर के साथ फिल्म में काम करने के बारे में सवाल पूछा गया. इस पर एक्ट्रेस ने हंसते हुए कहा कि सॉरी, लेकिन करण सर को मेरे साथ एक फिल्म करनी चाहिए. मैं एक बहुत अच्छी फिल्म बनाऊंगी और उन्हें फिल्म में अच्छा रोल भी दूंगी, जो सास-बहू की चुगली बाजी नहीं होगी और जो सिर्फ, आप जानते हैं, पीआर एक्सरसाइज नहीं होगी. यह एक प्रॉपर फिल्म होगी और उन्हें एक प्रॉपर रोल भी मिलेगी.
करण को देंगी विलेन का रोल
इससे पहले साल 2017 में कंगना, सैफ अली खान के साथ करण जौहर के शो कॉफी विथ करण में शामिल हुई थीं, इस दौरान उन्होंने रैपिड फायर राउंड खेला. इस गेम में फिल्ममेकर ने उनसे सवाल किया कि वो अपनी बायोपिक में विलेन के किरदार के तौर पर किसे देखती हैं, इस पर उन्होंने जवाब देते हुए करण जौहर का ही नाम ले लिया. इस जवाब को सुनने के बाद वो थोड़ी देर के लिए हैरान हो गए थे. इसके बाद ही एक्ट्रेस ने उनको मूवी माफिया का नाम दिया था.
इमरजेंसी से डायरेक्टोरियल डेब्यू
हालांकि, कुछ वक्त बाद करण ने इस पर बात करते हुए कहा कि उन्होंने कंगना के साथ अपनी पसंद से काम नहीं किया है, इसलिए नहीं कि वह बाहरी हैं. कंगना की अपकमिंग फिल्म के बारे में बात करें, तो ‘इमरजेंसी’ से एक्ट्रेस अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू कर रही हैं. एक्ट्रेस इस फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी. ये फिल्म एक्ट्रेस के प्रोडक्शन हाउस मणिकर्णिका फिल्म्स के बैनर तले बनी है. कंगना के अलावा इस फिल्म में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी और मिलिंद सोमन जैसे स्टार्स शामिल हैं.