Vayam Bharat

करण जौहर के साथ फिल्म करेंगी कंगना रनौत? कहा – सास-बहू की चुगलीबाजी से दूर होगी कहानी..

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और फिल्ममेकर करण जौहर के बीच की गरमा-गर्मी के बारे में हर कोई जानता है. कई बार एक्ट्रेस ने करण जौहर के खिलाफ बयान दे चुकी हैं, यहां तक कि उन्होंने करण जौहर को मूवी माफिया का नाम दिया था. अब हाल ही में उन्होंने फिल्ममेकर के साथ फिल्म करने की बात कही है. एक रियलिटी शो में एक्ट्रेस ने इस बात के बारे में बात की है मैं उन्हें एक अच्छी फिल्म दूंगी. हालांकि, उनकी ये बात भी फिल्ममेकर के लिए तंज के तौर पर ही थी.

Advertisement

जल्द ही कंगना अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ में नजर आने वाली हैं, ये फिल्म 17 जनवरी को रिलीज होने वाली है. फिलहाल एक्ट्रेस अपनी फिल्म के प्रमोशन में जुटी हुई हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ में शिरकत की थी. इस दौरान उनसे करण जौहर के साथ फिल्म में काम करने के बारे में सवाल पूछा गया. इस पर एक्ट्रेस ने हंसते हुए कहा कि सॉरी, लेकिन करण सर को मेरे साथ एक फिल्म करनी चाहिए. मैं एक बहुत अच्छी फिल्म बनाऊंगी और उन्हें फिल्म में अच्छा रोल भी दूंगी, जो सास-बहू की चुगली बाजी नहीं होगी और जो सिर्फ, आप जानते हैं, पीआर एक्सरसाइज नहीं होगी. यह एक प्रॉपर फिल्म होगी और उन्हें एक प्रॉपर रोल भी मिलेगी.

Advertisements