अपनी एक्टिंग से लोगों का मनोरंजन करने वाले सोनू सूद ने अब बतौर डायरेक्टर अपना डेब्यू किया है. सोनू सूद फतेह के निर्देशक भी हैं और लीड एक्टर भी. अपने डायरेक्टोरियल डेब्यू में ही उन्होंने एक्शन और इमोशन्स से भरपूर एक शानदार फिल्म हमारे सामने पेश की है. अगर आप इंटरनेशनल एक्शन फिल्मों के फैन्स हैं, तो आपको ये फिल्म जरूर पसंद आएगी और इस फिल्म की खास बात ये है कि ये आपको बिल्कुल भी बोर नहीं करेगी. अब इस फिल्म के बारे में विस्तार से बात करते हैं.
कहानी
फतेह (सोनू सूद) एक रिटायर्ड हुए स्पेशल ऑप्स ऑफिसर हैं. उन्होंने अपने अतीत को पीछे छोड़कर पंजाब के एक गांव में सुकून भरी नई जिंदगी शुरू की थी. लेकिन जब फतेह एक लड़की साइबर क्राइम का शिकार बनते हुए देखते हैं, तब फिर एक बार वो अपनी पुरानी जिंदगी में वापस लौट आते हैं. मुश्किलों से भरे खतरनाक सफर में उनका साथ देती हैं खुशी (जैकलीन फर्नांडिस). खुशी एक टैलेंटेड एथिकल हैकर हैं. दोनो मिलकर साइबर क्राइम करने वाली क्रिमिनल गैंग को सबक सिखाते हैं, साथ-साथ ये कहानी फतेह के अंदर छुपे डर और अतीत की कड़वी यादों को दिलचस्प तरीके से हमारे सामने पेश करती हैं.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
जानें कैसी है फिल्म
अगर आप को रोंगटे खड़े कर देने वाले एक्शन पसंद हैं, तो फतेह आपको बिल्कुल भी निराश नहीं करेगी. इसमें हाई-ऑक्टेन चेज़ सीन हैं, सांसें रोक देने वाले विजुअल्स हैं, और तगड़ा हैंड-टू-हैंड कॉम्बैट है. लेकिन इस फिल्म में एक्शन के साथ इमोशंस भी हैं. शुरुआत से लेकर अंत ये फ़िल्म आपका खूब मनोरंजन करती है.
निर्देशन
सोनू सूद इस फिल्म की वन मैन आर्मी हैं. बतौर डायरेक्टर उन्होंने पूरी कोशिश की है कि फतेह के हर सीन में एक्शन और इमोशन्स का परफेक्ट तालमेल नजर आए. फाइट सीन में उन्होंने कोरियोग्राफी इतनी क्रिस्प और शार्प है कि हर पंच, गोली, और चाकू का वार सच्चा लगता है. अपनी सोच और फिल्म बनाने के जुनून का सही इस्तेमाल करते हुए सोनू सूद हमारे सामने एक ऐसा सिनेमाई अनुभव पेश करते हैं, जो एक्शन फिल्मों के चाहनेवाले लंबे समय तक याद रखेंगे.
एक्टिंग
फतेह में सोनू सूद का अंदाज देखकर हमें हॉलीवुड के जेसन बॉर्न का फोकस और जॉन विक याद आते हैं. सोनू सूद अपने किरदार में गहराई और इंसानियत ईमानदारी से दिखाते हैं.
- निर्देशक सोनू सूद
- स्टार कास्ट – सोनू सूद, जैकलीन फर्नांडीज, शिव ज्योति राजपूत, विजय राज, दिब्येंदु भट्टाचार्य, नसीरुद्दीन शाह
- रेटिंग 3.5