आजकल की भागदौड़ भरी लाइफस्टाइल के कारण हमारा इम्यून सिस्टम ज्यादा कमजोर हो गया है. इसके चलते वायरल संक्रमण, सर्दी-जुकाम या ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) सहित बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है. अपने इम्यून सिस्टम को मजबूत करने के लिए आयुर्वेद काफी फायदेमंद साबित हो सकता है.
प्रवेक कल्प में आयुर्वेद एक्सपर्ट डॉ. जी.एस. तोमर कहते हैं कि लोग अपने दिनभर का ज्यादातर समय मोबाइल या कंप्यूटर पर बिता रहे हैं. इससे नींद की समस्या तो होती ही लेकिन साथ में सही तरीके से हम डाइट भी नहीं ले पाते हैं. इससे हमारी इम्यूनिटी और ज्यादा वीक हो जाती है. लेकिन आयुर्वेद की मदद से हम न सिर्फ अपना इम्यून सिस्टम मजबूत होगा बल्कि वायरल संक्रमण से लड़ने में भी मदद मिलेगी.
आयुर्वेद से मजबूत करें इम्यूनिटी
एक्सपर्ट बताते हैं कि आंवला, तुलसी और पिप्पली से बना सूत्र श्वसन स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है. इसके अलावा, यह हमारे डाइजेस्टिव सिस्टम को भी फायदा पहुंचाता है. इन तीनों चीजों के चूर्ण को गर्म दूध के साथ रोजाना एक चम्मच खाने शरीर का इम्यून सिस्टम मजबूत होता है.
तनाव को कम करेंगी ये चीजें
डॉ. तोमर कहते हैं कि ज्यादा भागदौड़ के कारण तनाव का लेवल भी बढ़ रहा है. लोग छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा या परेशान होने लगते हैं. इस तनाव को कम करने के लिए अश्वगंधा और गिलोय काफी फायदेमंद है. इन्हें लाइफस्टाइल का हिस्सा बनाने से स्ट्रेस दूर रहता है.
हेल्दी लाइफस्टाइल भी जरूरी
आयुर्वेद के साथ अपनी अनहेल्दी लाइफस्टाइल को सुधारना भी काफी जरूरी है. आयुर्वेद के अनुसार, अपनी दिनचर्या में प्राणायाम को शामिल करें. इसके साथ-साथ रोजाना 7 से 8 घंटे की नींद भी जरूरी है.
इस तरह की हो डाइट
इसके साथ-साथ अपनी डाइट पर भी ध्यान देना जरूरी है. खानपान में मौसमी फल, हरी पत्तेदार सब्जियां और साबुत अनाज को शामिल करें. जितना हो सके, बाहर की चीजों को न खाएं. एक्सपर्ट ये भी कहते हैं कि रोजाना पर्याप्त मात्रा में पानी पीना भी जरूरी है. ये शरीर में से टॉक्सिंस पदार्थ को निकालने में मदद करता है.