सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ के साथ किसी भी तरह की कोई लापरवाही नहीं चाहते हैं. हर साल बॉक्स ऑफिस पर अपनी फिल्में रिलीज करने वाले सलमान खान ने ‘सिकंदर’ को बड़ी फिल्म बनाने के लिए बड़े पर्दे से एक साल का ब्रेक तक लिया है. सुपरस्टार ने साल 2024 ‘सिकंदर’ की तैयारियों में गुजार दिया. अब फिल्म अपने आखिरी पड़ाव पर है और सलमान और रश्मिका ‘सिकंदर’ की शूटिंग को खत्म करने में जुटे हुए हैं. सलमान और फिल्म की टीम ने ‘सिकंदर’ को लेकर कुछ खास इंतजाम किए हैं, ताकि फिल्म की कहानी से जुड़ी कोई भी जानकारी लीक न हो पाए.
हॉलीवुड की एवेंजर्स फ्रैंचाइज़ी के लास्ट पार्ट ने लोगों को हैरान कर दिया था. इस फिल्म में सितारों की पूरी टौली थी. लेकिन मेकर्स ने सिर्फ गिने-चुने स्टार्स को ही फिल्म की स्क्रीप्ट का एक्सेस दिया था. मेकर्स ने इस बात पर पूरा ध्यान दिया था कि फिल्म का कंटेंट बड़े पर्दे पर आने से पहले गलती से भी लीक न हो जाए. मेकर्स ने फिल्म के कई स्टार्स को बस उतनी ही स्क्रीप्ट सौंपी थी, जिसमें उनके किरदार की जरूरत थी. अब ऐसा ही कुछ ‘सिकंदर’ के मेकर्स ने भी किया है.
‘सिकंदर’ की स्क्रीप्ट को कोई लीक नहीं कर पाएगा
मिड-डे के अनुसार, फिल्म के डायरेक्टर एआर मुरुगादास ने लीड एक्टर सलमान खान और रश्मिका मंदाना ‘सिकंदर’ की स्क्रीप्ट की पूरी जानकारी सौंपी है. वहीं फिल्म की सपोर्टिंग स्टार कास्ट काजल अग्रवाल, सत्यराज, अनंत महादेवन, शरमन जोशी, प्रतीक बब्बर, नवाब शाह और अंजिनी धवन को ‘सिकंदर’ की स्क्रीप्ट का लिमिटेड एक्सेस दिया है. यानी लीड एक्टर्स के अलावा बाकी सितारों के पास फिल्म की पूरी कहानी की जानकारी नहीं है.
स्टार कास्ट से साइन करवाए गए एग्रीमेंट
रिपोर्ट की माने को फिल्म की सपोर्टिंग स्टार कास्ट से एक एग्रीमेंट भी साइन करवाया गया है, जिसमें साफ लिखा है कि वो ‘सिकंदर’ की कहानी से जुड़ी कोई जानकारी किसी के साथ शेयर नहीं करेंगे. बाकी स्टार्स को फिल्म की शुरुआत से कुछ दिन पहले ही उन्हें उनके किरदार के बारे में बताया गया था. मेकर्स नहीं चाहते हैं कि ‘सिकंदर’ की स्क्रीप्ट बिल्कुल सीक्रेट रहे, ताकि दर्शक जब इसे बड़े पर्दे पर देखे तो सरप्राइज हो जाएं.