सुल्तानपुर: सुल्तानपुर में आज घने कोहरे के चलते रोडवेज की अनुबंधित बस और ट्रक में भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में जहां बस सवार परिचालक की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं ड्राइवर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इस हादसे में दो अन्य घायल है जिसमें से एक की हालत गंभीर देख डाक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया है.
दरअसल ये मामला है कादीपुर कोतवाली पड़ेला चौराहे के पास बजरंग नगर का. इसी स्थान पर आज सुबह सुल्तानपुर डिपो की अनुबंधित रोडवेज बस सुल्तानपुर से जौनपुर के शाहगंज जा रही थी. इसी दौरान दूसरी तरफ से आ रही ट्रक की कोहरे के चलते इस बस की टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस पर बैठा परिचालक सौरभ तिवारी बस का शीशा तोड़ के बाहर जा गिरा और ट्रक की चपेट में आने उसकी मौके पर मौत गई. जबकि घटना में ड्राइवर इरशाद समेत तीन अन्य घायल हो गए. आनन-फानन सभी को अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान ड्राइवर ने भी दम तोड़ दिया. जबकि दो घायलों में दीपक कुमार और विनोद कुमार में से नगर कोतवाली के राहुल टॉकीज के पास रहने वाले दीपक कुमार की हालत गंभीर देख डाक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया.
बताया जा रहा है मृतक परिचालक मोतिगरपुर के परसपट्टी का रहने वाला है और वो अपनी ड्यूटी करने सूरापुर जा रहा था. जहां से उसे अपनी बस पकड़नी थी. जबकि मृतक ड्राइवर इरशाद नगर कोतवाली के पांचोंपीरन का रहने वाला था. फिलहाल ड्राइवर और परिचालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही कार्यवाही में जुट गई है.