Vayam Bharat

Ayodhya News : नाबालिग प्रेमी ने आधी रात को फोन कर बुलाया, बात बिगड़ी तो उतार दिया मौत के घाट

अयोध्या: गोंसाईगंज कोतवाली क्षेत्र के गोकुलपुर मजरे सादुल्लापुर में किशोरी की हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस ने 24 घंटे के भीतर घटना का खुलासा करते हुए आरोपी नाबालिग को हिरासत में ले लिया.

Advertisement

 

क्या है मामला?

घटना मंगलवार की आधी रात की है. 07 जनवरी को नाबालिग आरोपी ने किशोरी को फोन कर मिलने के लिए बुलाया. दोनों की मुलाकात गांव के बाहर नहर पर हुई, जहां किसी बात पर दोनों के बीच विवाद हो गया. गुस्से में आरोपी ने किशोरी की गला दबाकर हत्या कर दी. शव को नहर में फेंककर उसने मोबाइल और कपड़े छुपा दिए.

 

कैसे खुला मामला?

बुधवार सुबह ग्रामीणों को किशोरी का शव मिला, जिसके बाद सनसनी फैल गई. पुलिस ने छानबीन शुरू की और गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर आरोपी को दिलासीगंज से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया. उसकी निशानदेही पर किशोरी का मोबाइल और घटना के समय के कपड़े बरामद किए गए.

 

परिवार का बयान

किशोरी की मां ने बताया कि घटना की रात 12 बजे दो बार मोबाइल पर कॉल आया था, लेकिन रिसीव करने पर फोन कट गया. कुछ देर बाद किशोरी घर से बाहर निकल गई. परिवार का शक था कि कोई करीबी ही उसे बुलाकर ले गया है. मृतका के पिता ने पड़ोसी गांव के एक नाबालिग पर शक जताते हुए पुलिस में तहरीर दी थी.

पुलिस का बयान और कार्रवाई

एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी ने बताया कि क्राइम ब्रांच और सर्विलांस टीम की मदद से घटना का खुलासा हुआ. आरोपी को बाल न्यायालय भेज दिया गया है.

 

गिरफ्तारी टीम

घटना का खुलासा करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक परशुराम ओझा, उपनिरीक्षक वीरेंद्र कुमार, कांस्टेबल राय, मयंक पाल और महिला कांस्टेबल पूजा यादव शामिल थे. पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने इस मामले को सुलझाने में अहम भूमिका निभाई है.

 

Advertisements