Vayam Bharat

बरेली : जंगली कुत्तों का आतंक, अलग-अलग जगह मासूमों को बनाया अपना शिकार

बरेली : उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली में जंगली कुत्तों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है. शहर में जंगली कुत्तों के हमले से अलग-अलग घटनाओं में दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए, घायल हालत मे परिजनों ने दोनो मासूमों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है.

Advertisement

 

पहली घटना सीबी गंज के मथुरापुर नई बस्ती की है. वहां रहने वाले ताज हुसैन का तीन वर्षीय बेटा मुमताज हुसैन पड़ोस में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहा था. रास्ते में अचानक एक जंगली कुत्ते ने उसे पर हमला कर दिया. जिससे उसके सिर और आंखों पर गंभीर चोट लगने से मासूम खून से लथपथ हो गया परिजन उपचार के लिए मासूम को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने मासूम को भर्ती कर लिया कुत्ते में काटने से मासूम की हालत नाजुक बनी हुई है. वहां के रहने वाले लोगों ने बताया कि यह पहला मामला नहीं है क्षेत्र में इससे पहले भी जंगली कुत्ते द्वारा बच्चों पर हमले की घटनाएं हो चुकी है. शिकायत के बावजूद प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है.

 

दूसरी घटना अस्पताल के गेट के पास की है. भूता थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर गांव निवासी 10 वर्षीय बंटू पुत्र सोमनाथ अपने बीमार पिता को देखने अपनी दादी के साथ जिला अस्पताल आया हुआ था. अस्पताल गेट पर चाय की दुकान पर गया जैसे ही वो चाय की दुकान पर पहुंचा तभी जंगली कुत्ते ने उसपर पर हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।परिजनों ने उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल मे भर्ती कराया है. जहां उसका उपचार चल रहा है.

Advertisements