Vayam Bharat

घर के आंगन में करता था गांजे की खेती, पुलिस ने छापा मार जब्त किया 200 किलो गांजा, तीन आरोपी गिरफ्तार

छतरपुर : जिले के थाना गौरिहार क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मनुरिया के तीन घरों में पुलिस ने छापामार कार्यवाही करते हुए 200 किलोग्राम गांजा के पेड़ जब्त किए हैं जिनकी कीमत करीब 16 लाख रुपए बताई गई है.

Advertisement

छतरपुर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ उत्पादन, संग्रह, विक्रय एवं परिवहन करने वालों तथा सार्वजनिक स्थानों में नशाखोरी कर रहे नशाखोरों के विरुद्ध निरंतर सख्त से सख्त कार्यवाही की जा रही है. होटल एवं ढाबों की बारीकी से निगरानी भी की जा रही है.शांति, सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से पुलिस क्षेत्र में निरंतर भ्रमणशील है.

इसी कड़ी में थाना गौरिहार पुलिस को क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मनुरिया के कुछ घरों के आंगन में अवैध मादक पदार्थ गांजा के उत्पादन की सूचना प्राप्त हुई थी,अनुभाग लवकुशनगर के विभिन्न थानों से एक संयुक्त टीम गठित की गई.

पुलिस टीम ने ग्राम मनुरिया पहुंचकर संदेहियों से संपर्क कर छापामार कार्यवाही की ,कार्यवाही में ग्राम मनुरिया के राकेश सिंह, वीर रतन सिंह एवं कामता सिंह के घर के आंगन में अवैध मादक पदार्थ गांजा के पेड़ लगे मिले.तीन घरों के आंगन में लगे 154 छोटे- बड़े पेड़ मात्रा करीब 200 किलोग्राम जिनकी कीमत करीब 16 लाख रुपए है.

जप्त किया गया है .अवैध मादक पदार्थ उत्पादन करने वाले तीन आरोपी ,राकेश सिंह पिता फूल सिंह, राजोल उर्फ वीर रतन सिंह पिता चंदन सिंह, कामता सिंह पिता बाबू सिंह निवासीगण ग्राम मनुरिया थाना गौरिहार को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में लिया गया

विधिवत कार्यवाही कर अभियुक्तों को न्यायालय पेश किया जा रहा है,वहीं विवेचना कार्यवाही जारी है.
इस कार्यवाही में एसडीओपी लवकुश नगर नवीन दुबे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गौरिहार निरीक्षक उदयवीर सिंह तोमर, थाना प्रभारी सरवई उप निरीक्षक अतुल कुमार झा, थाना प्रभारी गोयरा उप निरीक्षक संजय पांडे, थाना प्रभारी हिनौता उपनिरीक्षक राजकुमार यादव, उप निरीक्षक राजकुमार सिंह, सहायक उप निरीक्षक राजकुमार शुक्ला, सहायक उप निरीक्षक विक्रम सिंह थाना चंदला से,

 

प्रधान आरक्षक हल्के प्रसाद, आरक्षक अमित शर्मा महेंद्र सचान शंकर सिंह, कमलेश, विकास सिंह, संदीप पाठक, ज्योति परिहार थाना गौरिहार से, आरक्षक राम प्रताप कुशवाहा, रोहित घोशी, अमित राजपूत थाना सरवई से, प्रधान आरक्षक राजेंद्र रावत आरक्षक संजीव सिंह, रवी शुक्ला, आशीष सोलंकी बृजभान यादव थाना गोयरा से, आरक्षक सत्येंद्र सिंह थाना हिनौता की भूमिका रही.

Advertisements