Vayam Bharat

अमरवाड़ा में गरीब बच्चों के लिए स्वेटर, स्कूल बैग और शूज वितरण समारोह आयोजित

अमरवाड़ा: राम मंदिर प्रांगण में आयोजित 10वीं वार्षिक कार्यक्रम में 200 असहाय छात्र-छात्राओं को गरम स्वेटर, स्कूल बैग और स्कूल शूज वितरित किए गए. इस कार्यक्रम में विशेष रूप से 3 गरीब बच्चियों को हर माह 600 रुपए की सहायता प्रदान करने की घोषणा की गई. गरीब और बेसहारा छात्र-छात्राओं को हर संभव मदद प्रदान करने के लिए क्षेत्रीय सेवा समिति निरंतर कार्यरत है. समिति के सदस्य, सूत्रों से जानकारी प्राप्त कर, स्वयं असहाय और जरूरतमंदों के पास पहुंचकर पूरी जानकारी एकत्रित करते हैं और फिर अपने निर्णय पर आधारित मदद प्रदान करते हैं.

Advertisement

समिति के अध्यक्ष अरुण बूटी नेमा ने कार्यक्रम में वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. उन्होंने बताया कि इस वर्ष 25 जरूरतमंद कन्याओं को दहेज की सामग्री, जैसे कुकर, पिंजरा, गुंडी, टंकी, आलमारी और सोफा प्रदान किए गए. इसके अलावा गरीब बच्चों के लिए स्वेटर, स्कूल बैग और शूज भी वितरित किए गए.

कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिन्होंने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया. इस अवसर पर अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक कमलेश शाह, अनुविभागीय अधिकारी हेमकरण धुर्वे, और अन्य प्रमुख व्यक्ति जैसे प्रीति नितिन तिवारी, नविता चौरसिया, पचकोड़ी साहू, देवेन्द्र जैन, दीपक नेमा, मुकेश यादव, बी.के. साहू, लोकेश्वर तिवारी, ममता तिवारी, माया पाठक, मंजू सोनी, गोरा मरावी, अरुण नेमा, आर.एस. सोनी, श्याम चौरसिया, ओमप्रकाश विस्कर्मा, संध्या राय, माया डेहरिया सहित समिति के सदस्य और पत्रकार भी उपस्थित थे.

कार्यक्रम में नगरवासी, शिक्षा विभाग के कर्मचारी और अधिकारी भी मौजूद थे, जिन्होंने इस पहल की सराहना की और गरीब बच्चों के लिए ऐसे आयोजनों की आवश्यकता को रेखांकित किया.

Advertisements