नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को अहमदाबाद में जान से मारने की धमकी मिली है. कोहली को मिली इस धमकी के बाद आरसीबी ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले अपने प्रैक्टिस सेशन को रद्द कर दिया है.
गौरतलब है कि आईपीएल के जारी सीजन का एलिमिनेटर मैच आज 22 मई, बुधवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाला है. प्लेऑफ के इस महत्वपूर्ण मैच से पहले आरसीबी को ग्राउंड प्रैक्टिस करनी थी, लेकिन इस धमकी के बाद टीम ने बिना कोई कारण बताए स्टेडियम में होने वाले अपने प्रैक्टिस सेशन को रद्द कर दिया. हालांकि इसको लेकर अभी तक किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
राजस्थान और बैंगलोर के बीच बुधवार शाम मैच खेला जाना है. इस मुकाबले से पहले आरसीबी ने प्रैक्टिस सेशन कैंसिल कर दिया. इसके साथ ही दोनों टीमों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी कैंसिल कर दी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुजरात पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को इन पर आतंकी होने का संदेह है. कोहली पर खतरे का साया मंडरा रहा है. कोहली की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रैक्टिस कैंसिल की गई.
गुजरात पुलिस के अधिकारियों ने हवाले से यह दावा किया है कि विराट कोहली को सुरक्षा खतरा था. बता दें, गुजरात पुलिस ने आतंकवादी गतिविधियों के संदेह में सोमवार रात अहमदाबाद हवाई अड्डे से चार लोगों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने कथित तौर पर चारों आरोपियों के ठिकाने की तलाशी के बाद हथियार, संदिग्ध वीडियो और टेक्स्ट संदेश बरामद किए.