Vayam Bharat

सहारनपुर: प्रॉपर्टी डीलर की हत्या में दोस्त ने रची साजिश, शूटरों को मलेशिया से गाइडलाइन देकर करवाई हत्या

सहारनपुर: सहारनपुर में 2 जनवरी को प्रॉपर्टी डीलर की हत्या उसके दोस्त ने शूटरों से कराई. हत्या से 7 दिन पहले खुद मलेशिया में जाकर बैठ गया. वहीं से वाट्सऐप कॉल पर शूटरों को गाइड करता रहा. जिसके बाद शूटरों ने प्रॉपर्टी डीलर सुरेश राणा की घर में घुसकर गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी.

Advertisement

 

पुलिस ने एक हत्यारोपी को अरेस्ट कर लिया है. जबकि मुख्य आरोपी समेत चार आरोपी फरार है. पुलिस उनकी तलाश कर रही है. पुलिस लाइन सभागार में एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि थाना गागलहेड़ी पुलिस ने 2 जनवरी 2025 को हुई सुरेश राणा उर्फ काका की घर में घुसकर बदमाशों ने हत्या की थी.

 

ये मामला संपत्ति विवाद से जुड़ा हुआ था. पुलिस ने हरियाणा के राजौंद के रहने वाले हत्यारोपी विकास उर्फ विक्की को कोलकी फ्लाई ओवर से अरेस्ट किया है. उसके पास एक देसी तमंचा, तीन जिंदा कारतूस और हत्या में प्रयोग हुई हुंडई वर्ना कार (HR 51 AS 8685) बरामद हुई.

 

Advertisements