Vayam Bharat

iPhone 17 को बैन कर सकता है ये देश, नहीं बिकने दे रहा iPhone 16, क्या है वजह?

iPhone 16 के बाद इस देश में iPhone 17 भी बैन हो सकता है. हम बात कर रहे हैं इंडोनेशिया की, जिसने सख्त कदम उठाते हुए ऐपल की iPhone 16 सीरीज को बैन कर दिया है. इंडोनेशिया ने संकेत दिए हैं कि ऐपल के अपकमिंग iPhone 17 को भी वो बैन कर सकते हैं.

Advertisement

इंडोनेशिया चाहता है कि ऐपल लोकल मैनुफैक्टरिंग पर जोर दे और ऐसा ना होने की दशा में उनके फोन को बैन कर दिया जाएगा. पहले ही इस देश में iPhone 16 को बैन किया गया है. हाल में ही ऐपल ने इंडोनेशिया में 1 अरब डॉलर निवेश करने का प्रपोजल भी दिया था.

क्यों लगा है कि iPhone 16 पर बैन?
ये प्रपोजल AirTag प्लांट के लिए दिया गया था. हालांकि, इंडोनेशिया का कहना है कि इस फैसिलिटी के प्रपोजल से स्मार्टफोन के लिए जरूरी लोकल मैन्युफैक्चरिंग की शर्त पूरी नहीं होती है. दरअसल, इंडोनेशिया में स्मार्टफोन बेचने के लिए पार्ट्स का 40 परसेंट लोकली सोर्स्ड होना जरूरी है.

इंडोनेशिया के इंडस्ट्री मिनिस्टर ने कहा, ‘अगर ऐपल iPhone 16 को बेचना चाहता है और अगर वो iPhone 17 को लॉन्च करना चाहते हैं, तो इसका फैसला पूरी तरह से उनके ऊपर है.’ उन्होंने iPhone 17 पर भी बैन लगाने का संकेत दिया है.

iPhone 17 Air: ऐपल का सबसे पतला फोन, लीक हुई डिटेल्स
वहीं दूसरी तरफ इन्वेस्टमेंट मिनिस्टर Rosan Roeslani ने कहा कि ऐपल AirTag फैसिलिटी का ऑपरेशन 2026 की शुरुआत में शुरू करने के लिए कमिटेड है. हालांकि, इंडस्ट्री मिनिस्टर Agus Gumiwang Kartasasmita ने इस प्रपोजल को अपर्याप्त बताया है.

iPhone 16 ही नहीं Google Pixel भी है बैन
उन्होंने कहा कि रेगुलेशन के हिसाब से सिर्फ फोन कंपोनेंट्स के प्रोडक्शन को ही माना जाएगा. बता दें कि इंडोनेशिया ऐपल के लिए एक जरूरी मार्केट है. इस देश करोड़ों की संख्या में मोबाइल यूजर हैं. ऐपल ने इंडोनेशिया में निवेश के अपने प्रपोजल को 1 करोड़ से बढ़ाकर 1 अरब डॉलर का कर दिया है.

हालांकि, इसके बाद भी इंडोनेशिया ने iPhone 16 पर लगा बैन नहीं हटाया है. इस नियम को पिछले साल अक्तूबर में लागू किया गया था, जिसका असर ऐपल के iPhone 16 और Google Pixel फोन्स पर पड़ा है. ऐपल इंडोनेशिया में चार डेवलपर्स एकेडमी चलाती है, लेकिन मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी अभी तक शुरू नहीं हुई हैं.

Advertisements