Vayam Bharat

राज्यपाल रामेन डेका का राजनांदगांव दौरा: दिव्यांगजनों के लिए ढाई लाख की घोषणा, वृक्षारोपण में भागीदारी

राजनांदगांव :  राज्यपाल रामेन डेका आज अपने एकदिवसीय प्रवास पर राजनांदगांव जिले के दौरे पर थे,जहां जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में वह शामिल हुए,शहर के पद्मश्री गोविंद राम निर्मलकर ऑडिटोरियम में दिव्यांग जनों के लिए कार्य करने वाली अभिलाषा के वार्षिक दिवस पुरस्कार वितरण और अभिनंदन कार्यक्रम में वह शामिल हुए,इसके साथ ही कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक लेकर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण किया गया.

Advertisement

 

छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रामेन डेका अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजनांदगांव जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में पहुंचे राज्यपाल ने शहर के पद्मश्री गोविंद राम ने मिलकर ऑडिटोरियम गौरव पथ के पास पहुंचकर अभिलाष दिव्यांग जनों के लिए कार्य करने वाली संस्था के पुरस्कार वितरण वार्षिक दिवस और अभिनंदन कार्यक्रम में शामिल होकर दिव्यांग जनों के लिए कार्य किए जाने और विषयों को लेकर चर्चा की.

इसके साथ ही कलेक्ट्रेट परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण कर प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक लेकर चर्चा की,इस दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए राज्यपाल रमन ठेका ने कहा कि कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में प्रधानमंत्री के फ्लैगशिप कार्यक्रम के संबंध में चर्चा की गई,वाटर हार्वेस्टिंग जल संसाधन और अन्य विषयों को लेकर चर्चा की.

एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण भी किया गया,दिव्यांगजनों के कार्यक्रम में आया हुआ था यहां बहुत खुशी हुआ है हम लोग को सभी लोगों को जीतनी हो सके दिव्यांग लोगों की सहायता करनी चाहिए,उन्हें महसूस होना नहीं देना चाहिए कि वह समाज से उपेक्षित है,वही दिव्यांगजन बच्चों के लिए ढाई लाख रुपए की राशि की भी घोषणा की गई है,दिव्यांग जनों को कोई दिक्कत ना हो इसको लेकर लगातार कार्य किया जा रहा है.

Advertisements