बीजेपी नेता और महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री नितेश राणे ने एक सभा में मुस्लिम समुदाय पर निशाना साधते हुए विवादित टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि हमने ईवीएम के कारण जीते और हम इससे इनकार नहीं करते, लेकिन विरोधी ईवीएम का मतलब समझने में नाकाम रहे हैं.
बीजेपी नेता ने सांगली में हिंदू गर्जना सभा में बोलते हुए कहा कि हम ईवीएम की वजह से चुनाव जीते हैं और हमने इस बात से कभी इनकार नहीं किया है, पर विपक्ष ईवीएम के मीनिंग को समझने में नाकाम रहा. इसका मतलब है एवरी वोट अगेंस्ट मुल्ला. आप जानते हैं कि हमारे विरोधी ईवीएम को लेकर किस तरह चिल्लाते हैं. वे इस बात को पचा नहीं पा रहे हैं कि कैसे हिंदू एकजुट होकर हिंदुओं को वोट दे रहे हैं. वे हमेशा ईवीएम को दोष देते हैं. वे ईवीएम का मतलब नहीं समझते. उन्हें यह समझ में नहीं आ रहा कि हाल के चुनावों में हिंदुओं ने किस संदर्भ में मतदान किया. ईवीएम का मतलब है हर वोट मुल्ला के खिलाफ. इसलिए हम गर्व से कह रहे हैं कि हमने ईवीएम के कारण चुना है और हम तीन विधायक यहां बैठे हैं. इसे तोड़ कर ठोक दो.
‘मुझे हराने के लिए सऊदी से हुई फंडिंग’
नितेश राणे ने दावा किया कि चुनाव जीतने के लिए हमें मुसलमानों के वोट की जरूरत नहीं है. मैं मुस्लिम समुदाय के पास वोट मांगने नहीं गया था. मैंने उनसे कहा कि तुम जो चाहो करो, लेकिन इस बार हिंदू जागरूक हैं और उन्होंने हमें जिताया हैं. मैं कट्टर हिंदू नेता हूं और मैं हमेशा उनके प्रति आलोचनात्मक रहा हूं, इसलिए उन्होंने मुझे हराने की योजना बनाई. मुझे हराने के लिए सऊदी और मुंबई से फंडिंग जुटाई गई, लेकिन हिंदू उनके सामने नहीं झुके.
बीजेपी नेता ने लव लव जिहाद पर बोलते हुए कहा कि जब हम महाराष्ट्र में लव जिहाद की पीड़ितों से मिले तो हमें पता चला कि वे पैसे का इस्तेमाल करके हमारी बहनों की जिंदगी कैसे बर्बाद कर देते हैं. आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि वे इसके बारे में विस्तार से बताते हैं. उनको मालूम है कि हमारी हिंदू बहन कहां रहती है, कितनी अमीर है? और फिर वे खुद को तैयार करते हैं और तय करते हैं कि उन्हें कौन-सी कार दिखानी है. वे कौन-सी कपड़े का इस्तेमाल करते हैं और कौन-सी ब्रांड की घड़ी पहनते हैं. वे हमारी बहनों को निशाना बनाते हैं और वह पैसा उनकी जेब में इसी तरह के बाजार से होकर आता है.
हिंदू आक्रोश मोर्चा ने किया प्रदर्शन
आपको बता दें कि लोकसभा और विधानसभा चुनावों से पहले राज्य भर में नितेश राणे के नेतृत्व में दर्जनों हिंदू आक्रोश मोर्चा ने प्रदर्शन किया. बीजेपी उन्हें महाराष्ट्र में हिंदुत्व के पोस्टर बॉय के तौर पर पेश कर रही है. नितेश कांकावली विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं, उन्होंने 52 हजार वोटों से चुनाव जीत था. उनके बड़े भाई नीलेश कुडाल से विधायक हैं और उनके पिता रत्नागिरी सिंधुदुर्ग से सांसद हैं.