हाथरस: दीवार पर कपड़े सुखाने को लेकर हुआ विवाद, पथराव में कई लोग हुए घायल…

हाथरस: शहर के मोहल्ला श्रीनगर नई बस्ती में दीवार पर कपड़े सुखाने को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. मामूली कहासुनी से शुरू हुआ यह झगड़ा मारपीट और पथराव में बदल गया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई.

दोनों पक्षों के बीच हुई गाली-गलौज के बाद स्थिति इतनी बिगड़ गई कि, दोनों ओर से पथराव शुरू हो गया. इस घटना में दोनों पक्षों के कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. सीओ सिटी योगेंद्र कृष्ण नारायन ने बताया, “मामूली कहासुनी के बाद यह विवाद पथराव तक पहुंच गया. शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.”

घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है, प्रशासन ने स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

Advertisements
Advertisement