सुल्तानपुर: सरस्वती विद्या मन्दिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय विवेकानन्द नगर सुलतानपुर की कक्षा बारहवीं की छात्रा ग्रेसी सिंह पुत्री विक्रम नवरंग सिंह माता श्रीमती माला सिंह निवासी विवेक नगर ने रक्षा मंत्रालय और शिक्षा मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित वीरगाथा 4-0 प्रतियोगिता में सुपर 100 के सेकण्डरी स्टेज के सुपर25 छात्रों में स्थान प्राप्त कर अपने माता पिता, विद्यालय और जनपद सुलतानपुर का गौरव बढाया है जो सुलतानपुर जनपद के ही ग्राम कैथवारा, मोतिगरपुर की मूल निवासी हैं. इनके पिता विक्रम नवरंग सिंह हैदराबाद में एकाउन्टेन्ट पद पर कार्यरत हैं. अपने विद्यालय की छात्रा ग्रेसी सिंह की इस अप्रतिम उपलब्धि से आह्लादित सरस्वती विद्या मन्दिर के प्रधानाचार्य राकेशमणि त्रिपाठी ने कहा कि, आज सम्पूर्ण विद्यालय परिवार बहन ग्रेसी सिंह की इस अनोखी उपलब्धि पर स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा है.
बहन ग्रेसी सिंह के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य जी ने वीरगाथा पुरस्कार के संबंध में विस्तार से बताते हुए कहा कि, प्रोजेक्ट वीर गाथा को गैलेंट्री अवार्ड्स पोर्टल (GAP) के तहत 2021 में शुरू किया गया. जिसका उद्देश्य गैलेंट्री अवार्ड्स यानी वीरता पुरस्कार विजेताओं के शौर्यगाथा एवं बहादुरी के कार्यों का विवरण और छात्रों के बीच इन पराक्रमियों की जीवन गाथाओं को प्रसारित करना है, ताकि देशभक्ति की भावना जागृत की जा सके, और उनमें नागरिक चेतना के मूल्य पैदा किए जा सकें. इसी योजना के तहत रक्षा मंत्रालय भारत सरकार (MOD) ने शिक्षा मंत्रालय (MOE) के सहयोग से 2024-25 में प्रोजेक्ट वीर गाथा 4.0 के तहत रक्षा मंत्रालय द्वारा देश भर के स्कूलों के लिए अंतर्विषयी गतिविधियों के अन्तर्गत एक प्रोजेक्ट के तौर पर विविध वर्चुअल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। जिसमें से चयनित सर्वश्रेष्ठ 100 छात्रों को आगामी26 जनवरी गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर शिक्षा मंत्रालय एवं रक्षा मंत्रालय के संयुक्त तत्त्वावधान में सम्मानित एवं पुरस्कृत किया जाएगा.
विद्या मन्दिर की छात्रा बहन ग्रेसी सिंह की राष्ट्रीय स्तर पर इस उल्लेखनीय उपलब्धि से भावाभिभूत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक श्री प्रकाश जी, अखिल भारतीय विद्या भारती शिक्षण संस्थान के क्षेत्रीय सह संगठन मंत्री डॉ0 राममनोहर, विद्यालय प्रबन्धक डा0 पवन सिंह , अध्यक्ष भोलानाथ अग्रवाल उप प्रधानाचार्य सभाजीत वर्मा एवं उपस्थित सम्पूर्ण विद्यालय परिवार द्वारा अत्यधिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बहन ग्रेसी सिंह के उज्ज्वल भविष्य के प्रति अपनी शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए उन्हें निरन्तर प्रगति पथ पर अग्रसर रहने का आशीर्वाद प्रदान किया गया.