इस घटना के सामने आने के बाद से ही इस विषय पर एक बहस छिड़ गई है. साथ ही ब्रिटेन के जेलों में क्या कुछ उल्टा-सीधा चलता रहता है, इसका काला चिट्ठा भी सामने आने लगा है. इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जेल में सजा काट सके दूसरे कैदी भी अब ऐसे वाकयों के बारे में नई जानकारी देते दिख रहे हैं.
ऐसी ही एक कहानी एक पूर्व कैदी ने बताई. उसने करीब 9.5 साल जेल में बिताए थे. कैदी ने बताया कि जेल के अंदर ऐसे रिश्ते नई बात नहीं हैं. हालांकि, इसे छिपाकर रखना सबसे बड़ी चुनौती और अलिखित नियम होता है. उस कैदी ने कहा कि मैं यह समझ ही नहीं पाता कि किसी ने इस घटना का वीडियो क्यों बनाया. इससे पकड़े जाने का खतरा कई गुना बढ़ जाता है.
जेल में रिश्ता बनाना आम बात’
पुराने कैदी का कहना है कि मोबाइल फोन जेल में आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं और इससे जेल में अवैध गतिविधियां बढ़ जाती हैं. उसने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि 25 साल की उम्र में एचएमपी हाईप्वाइंट जेल में उन्होंने एक महिला जेल अधिकारी के साथ छह महीने तक अफेयर रखा.
बाहरी दुनिया से अलग नहीं होता जेल का अफेयर
यह रिश्ता तब शुरू हुआ जब दोनों ने एक-दूसरे को देखा और उनके बीच आकर्षण पैदा हुआ. जेल का रिश्ता बाहर की दुनिया से बहुत अलग नहीं है. आप किसी व्यक्ति को पसंद करते हैं और अगर वह भी आपसे आकर्षित है, तो रिश्ता बन जाता है. बस, जेल में यह कानून और नैतिकता के खिलाफ होता है.
ज्यादा दिनों तक छिपा नहीं रहता जेल में अफेयर
कैदी ने बताया कि ऐसे अफेयर ज्यादा समय तक छिप नहीं सका. उसके अनुसार उसके मामले में भी जेल प्रशासन को एक गुप्त सूचना मिल गई थी. फिर उसे 16 हफ्तों के लिए एक अलग सेल में डाल दिया गया था. वहीं महिला अधिकारी को नौकरी से हटा दिया गया था.
जेल में रिश्ता बनाने के होते हैं भयानक परिणाम
पूर्व कैदी ने बताया कि पकड़े जाने के बाद उनका जीवन पूरी तरह से बदल गया. उन्हें 16 हफ्ते तक अलग-थलग रखा गया, जहां उनके पास केवल चार दीवारें और एक कार्डबोर्ड डेस्क थी. इस दौरान मानसिक तनाव इतना बढ़ गया कि उन्होंने आत्महत्या का प्रयास तक किया ताकि उन्हें उस आइसोलेटेड सेल से बाहर निकाला जा सके.
जेल में रिश्तों के पीछे का मनोविज्ञान
पूर्व कैदी ने कहा कि जेल में कैदियों से उनके जीवन की सारी सुख-सुविधाएं छीन ली जाती हैं. ऐसे में अगर किसी को शारीरिक या भावनात्मक संबंध का मौका मिलता है, तो अधिकांश कैदी उसे स्वीकार कर लेते हैं. यह सिर्फ संबंध बनाने की बात नहीं होती, बल्कि किसी महिला के साथ भावनात्मक जुड़ाव और सामान्य जीवन का अहसास भी होता है.
इस समस्या का समाधान क्या हो सकता है?
पूर्व कैदी के मुताबिक, जेल में महिला अधिकारियों को अकेले पुरुष कैदियों के साथ रहने से रोकना ही एकमात्र समाधान है. उन्होंने कहा कि जब तक महिला अधिकारी पुरुष कैदियों के बीच रहेंगी, ऐसी घटनाओं की संभावना बनी रहेगी.
हालांकि, जेल सेवा के प्रवक्ता ने कहा कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाती है. प्रवक्ता ने कहा कि हमने अपने काउंटर-करप्शन यूनिट को मजबूत किया है और स्टाफ की जांच प्रक्रिया को सख्त किया है. अधिकांश जेल कर्मचारी मेहनती और ईमानदार होते हैं, लेकिन गिने-चुने मामलों से उनकी छवि खराब नहीं होनी चाहिए.