AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेस शब्द खूब प्रचलन में है.आज के समय ये सब कर सकता है कि जो काम एक इंसान कर सकता है. इससे जुड़े कई किस्से आए दिन लोगों के बीच आए दिन वायरल होते रहते हैं. हाल के दिनों में एक किस्सा इन दिनों सामने आया है. जिसके बारे में जानने के बाद हर कोई हैरान नजर आ रहा है. ये बात तो हम सभी जानते हैं कि आज के समय में नौकरी ढूंढना कितना मुश्किल है, लेकिन आज के समय में ये AI के जरिए आसान हो चुका है. इसी से जुड़ी एक कहानी इन दिनों सामने आई है.
ये बात हम सभी जानते हैं कि आज के समय में AI ने लोगों के लिए कई ऐसे रास्ते खोल दिए हैं. जिसकी हम सभी ने कभी कल्पना भी नहीं की थी. अब सामने आए इस केस को ही देख लीजिए, जहां एक शख्स ने AI की मदद से 1000 नौकरियों के लिए एकसाथ आवदेन दिया और देखते ही देखते उसकी किस्मत पूरी तरीके बदल गई. उसके इस काम के कारण उसके पास एकसाथ 50 से ज्यादा कॉल आने लगी और वो देखते ही देखते ही देखते उसके लिए ये मुश्किल हो गया कि वो किस नौकरी के लिए आवेदन करे.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
आखिर क्या किया AI ने ऐसा?
इस अनोखी कहानी को एक बंदे ने रेडिट के GET Employed फॉर्म पर शेयर किया है. यहां एक यूजर ने बताया कि उसने एक बॉट तैयार किया. जो सिर्फ इसलिए डिजाइन किया गया था जो उसके लिए 1000 से ज्यादा नौकरियों के लिए आवेदन करे. हैरानी की बात तो ये है कि ये सारे काम उस समय हुए जब वो नींद में था. इसका काम केवल नौकरी तलाश करना नहीं है बल्कि ये उम्मीदवारों की जानकारी को पढ़कर उनके नौकरी के विवरण के मुताबिक CV और कवर लेटर तैयार करता है.इसके साथ ही ये बॉट नौकरी के लिए पूछे जाने वाले सवालों के जवाब भी तैयार करता है और स्वचालित रूप से आवेदन जमा करता है.
इस बॉट ने ऐसा काम किया कि उसके पास एक महीने में 50 से ज्यादा ऑफर लेटर आ गए. मजे की बात तो ये है कि हर नौकरी के लिए अलग और स्पेशल CV तैयार करती है. जो आराम से स्क्रीनिंग सिस्टम को आसानी पार कर लेती है और रिजेक्शन का चांस पूरी तरीके से खत्म हो जाता है. शख्स ने आगे बताया कि इस तरह, बॉट ने न केवल मेरी मेहनत बचाई, बल्कि परिणाम भी शानदार दिए.