इटावा: भरथना के पुलिस क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान को अचानक आया हार्ट अटैक, आईसीयू में भर्ती

इटावा: भरथना कोतवाली क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान को शुक्रवार की सुबह ड्यूटी के दौरान अचानक हार्ट अटैक आ गया, उनकी तबीयत बिगड़ते देख उन्हें तुरंत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की देखरेख में उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई में भर्ती कराया गया है.

घटना की सूचना मिलते ही, जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय और एसएसपी संजय कुमार बर्मा सैफई पहुंचे. उन्होंने सीओ अतुल प्रधान का हालचाल जाना और डॉक्टरों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. अधिकारियों ने डॉक्टरों को इलाज में हरसंभव प्रयास करने के निर्देश दिए. डॉक्टरों के अनुसार, सीओ अतुल प्रधान की स्थिति फिलहाल स्थिर है और उन्हें आईसीयू में निगरानी में रखा गया है.

जिले के प्रशासनिक और पुलिस महकमे में इस घटना से चिंता का माहौल है, सभी उनकी जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.

Advertisements
Advertisement