Vayam Bharat

मिर्ज़ापुर: सड़क किनारे अज्ञात की मिली लाश, पहचान कराने में जुटी पुलिस, जाने पूरा मामला

 

Advertisement

Uttar Pradesh: मिर्ज़ापुर जिले के लालगंज कोतवाली क्षेत्र में सड़क किनारे सरपतों के झुंड में एक व्यक्ति की लाश देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों की सूचना पर ग्राम प्रधान ने लाश मिलने की फ़ौरन सूचना पुलिस को दी है.

जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह लालगंज कोतवाली क्षेत्र के मिर्जापुर-रीवा फोरलेन से लगे हुए बसही कला गांव संपर्क मार्ग पर हाईवे से चंद मीटर की दूरी पर लगभग 45 वर्षीय एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. शव सड़क के किनारे पड़ा हुआ था. जिसे देखकर उधर से गुजर रहे राहगीरों ने शोर मचाया और तुरंत पुलिस को सूचना दी है.

सुबह के समय जब स्थानीय लोग सड़क से गुजर रहे थे तो उन्हें हाईवे के पास संपर्क मार्ग पर एक शव दिखाई दिया. मामले की सूचना मिलते ही गांव के प्रधान रहीस अहमद ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान कराने का प्रयास किया है, लेकिन आसपास के किसी भी व्यक्ति द्वारा पहचान न होने पर उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दे दी, लाश मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव की शिनाख्त कराने में जुट गई है.

Advertisements