Vayam Bharat

बांग्लादेशी-रोहिंग्या देश खाली करो..मुंबई की सड़कों पर योगी के पोस्टर

मुंबई के अंधेरी और जोगेश्वरी इलाके में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर के साथ अवैध बांग्लादेशी और रोहिंग्या के खिलाफ चेतावनी भरे पोस्टर लगे हुए दिखाई दिए. पोस्टर में बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा है घुसपैठियों बांग्लादेशियों , रोहिंग्या अगर यहां हो तो हमारी बस्ती , हमारा नगर हमारा जिला, हमारा राज्य, हमारा देश, हमारा स्कूल-कॉलेज, हमारा दुकान धंधा, व्यापार नौकरी, मकान जमीन खाली करो.

Advertisement

यह पोस्टर विश्वबंधु राय नामके भाजपा कार्यकर्ता ने लगाए हैं. महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव के दौरान योगी आदित्यनाथ के बंटेंगे तो कटेंगे नारे को लेकर भी विश्वबंधु राय ने कई पोस्टर लगाए थे. महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस की सरकार में अवैध बांग्लादेशी और रोहिंग्या के खिलाफ लगातार पुलिस और सेंट्रल एजेंसी की ओर से कार्रवाई की जा रही है. इसी बीच योगी आदित्यनाथ की तस्वीर के साथ इस तरह का पोस्टर मुंबई में दिखाई दिया.

टोल फ्री नंबर जारी करें

मुम्बई भाजपा के सचिव ने लिखा मुम्बई पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर कहा कि बांग्लादेशियों के खिलाफ मुम्बई पुलिस एक टोल फ्री नंबर जारी करें. जिसपर आम नागरिक अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी और रोहिंग्या मुस्लिमों के बारे में जानकारी दे सकें. ताकि, पुलिस समय पर एक्शन लें. ये विदेशी नागरिक भारतीयों के अन्न, बिजली, पानी और सभी सुविधाओं का दुरुपयोग कर रहे हैं और समाज में आपराधिक घटनाओं को बढ़ा रहे हैं.

यहां के दो शहरों में अलग-अलग एसआईटी की जांच चल रही है. इसके दायरे में कई सरकारी अफसर,नेता, पॉलिटिशियन और फेक डॉक्यूमेंट बनाने वाले सिंडिकेट शामिल हैं. उन्होंने कहा कि वोट बैंक बढ़ाने के लिए बांग्लादेशी और रोहिंग्या मुस्लिमों का बर्थ सर्टिफिकेट और बाकी डॉक्यूमेंट बनवाया जाता है. बर्थ सर्टिफिके के बनते ही आधार कार्ड, पैन कार्ड ,डोमिसाइल सर्टिफिकेट और ड्राइविंग लाइसेंस आसानी से बन जाता है.

इसके बाद वोटिंग कार्ड, बैंक में बैंक एकाउंट खुलवाए जाते थे. इतना ही नहीं एसआईटी की जांच में ये बात भी सामने आई है कि इनमें से कई बांग्लादेशी नागरिकों के भारतीय पासपोर्ट भी बन गए थे. बड़ी बात ये है कि नासिक के मालेगांव में जिनका रेसिडेंस प्रूफ फर्जी तरीके से बनाया गया उनके पासपोर्ट गुजरात के सूरत पासपोर्ट आफिस से बनवाये गए.

Advertisements