Vayam Bharat

तलाक की खबरों के बीच सलमान खान के साथ नजर आएंगे युजवेंद्र चहल, वीकेंड के वार में मचेगा धमाल..

कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल अपने रिश्ते को लेकर लोगों के बीच काफी चर्चा में हैं. दोनों को लेकर खबर आ रही है कि वो जल्द ही तलाक लेने वाले हैं, हालांकि, दोनों की तरफ से इस बारे में अभी कोई टिप्पणी नहीं की गई है. तलाक की अफवाहों के बीच युजवेंद्र चहल सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 18 के सेट पर नजर आए. इस दौरान उन्हें अकेले स्पॉट नहीं किया गया, उनके साथ श्रेयस अय्यर और शशांक सिंह के साथ थे.

Advertisement

बिग बॉस 18 अपने फाइनल की तरफ रुख कर चुका है. शो के खत्म होने से पहले इसमें कई खास गेस्ट भी नजर आने वाले हैं. हाल ही में खबर है कि युजवेंद्र चहल, श्रेयस अय्यर और शशांक सिंह बिग बॉस में नजर आ सकते हैं. कई रिपोर्ट के हवाले से ये खबर आ रही है कि तीनों क्रिकेटर वीकेंड के वार में दिखाई दे सकते हैं, हालांकि इसके बारे में कोई भी ऑफिशियल अनाउंस नहीं की गई है. लेकिन सेट के बाहर से तीनों की वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

वीकेंड के वार में होगा धमाका

युजवेंद्र चहल, श्रेयस अय्यर और शशांक सिंह की बात करें, तो तीनों साल 2025 में पंजाब किंग्स की तरफ से आईपीएल में खेलने वाले हैं. बिग बॉस के सेट पर तीनों ही काफी स्टाइलिश अंदाज में दिखे. तीनों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले वीकेंड के वार में काफी धमाका होने वाला है. हालांकि, जब युजवेंद्र पहली बार वैनिटी के पास नजर आए तो उस दौरान उन्होंने पैपराजी से कुछ भी बात नहीं की, लेकिन बाकी दोनों के आने के बाद साथ में तीनों ने पोज दिया.

कैसी फैली तलाक की अफवाह

युजवेंद्र चहल और धनश्री के रिश्ते की बात की जाए, तो दोनों की खबर लाइमलाइट में तब आईं, जब दोनों ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया. जिसके बाद से ही दोनों के अलग होने की खबर सामने आ रही है. कई जगह लोग दोनों के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर होने की भी चर्चा की जा रही है, हालांकि, इसमें कितनी सच्चाई है इसके बारे में कुछ भी कहा नहीं जा सकता. तलाक की खबरों में क्रिकेटर किसी मिस्ट्री गर्ल के साथ भी नजर आए थे.

Advertisements