Vayam Bharat

कोच, क्लासमेट और पड़ोसी…64 हैवान, 4 साल तक लड़की से दरिंदगी, रुह कंपा देगी कहानी

केरल से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला खिलाड़ी ने अपने साथ हुई दरिंदगी की घटना का दावा किया है. पीड़िता का आरोप है कि 4 साल में उसके साथ 64 लोगों ने यौन उत्पीड़न किया. 2 महीने पहले ही पीड़िता 18 साल की हुई है. उसके आरोपों से राज्य में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने युवती के आरोपों पर केस दर्ज किया है. ये मामला केरल के पथानामथिट्टा का है. पुलिस ने इस मामले में पांच संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. छठा आरोपी पहले से ही जेल में है.

Advertisement

पुलिस का कहना है कि पीड़ित लड़की नाबालिग थी और दो महीने पहले वह 18 साल की हो गई. पथानामथिट्टम ​​की बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष राजीव एन ने कहा है कि लड़की ने पहली बार स्कूल परामर्श सत्र के दौरान यौन शोषण के बारे में बात की थी. बाल कल्याण समिति के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. परामर्शदाताओं ने बाल कल्याण समिति से संपर्क किया है.

पीड़ित लड़की है खिलाड़ी

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, पीड़ित लड़की एक खिलाड़ी है और पथानामथिट्टा में खेल शिविरों सहित विभिन्न स्थानों पर उसका यौन शोषण किया गया. उसका आरोप है कि कोचों, सहपाठियों और स्थानीय निवासियों ने उसका यौन शोषण किया. जिले के विभिन्न थानों में पॉस्को एक्ट के तहत अपराध दर्ज किये गये हैं. पथानामथिट्टम ​​के जिला पुलिस प्रमुख इन सभी मामलों की जांच पर नजर रखे हुए हैं.

पिता का मोबाइल करती थी इस्तेमाल

पुलिस ने बताया कि पीड़ित लड़की के पास अपना मोबाइल फोन नहीं है. वह अपने पिता का मोबाइल फोन इस्तेमाल कर रही थी. पुलिस ने बताया कि उसने इस फोन में उसे परेशान करने वाले 40 लोगों के नंबर सेव कर रखे थे. पीड़ित लड़की ने जो बताया उसे सुनकर बाल कल्याण समिति के सदस्य सन्न रह गये. क्या आरोप सच हैं? यह जानने के लिए लड़की ने एक मनोचिकित्सक के साथ काउंसलिंग सेशन किया.

केरल का चौंकाने वाला मामला

इस मामले में बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें एहसास हुआ कि यह एक अलग मामला है. इसमें एसपी से जांच पर नजर रखने को कहा है. केरल का ये मामला चौंकाने वाला है. पुलिस की जांच में और भी कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आ सकते हैं. महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ हिंसा को रोकने के लिए सख्त कानून बनाए गए हैं. हालांकि, अभी भी ऐसी घटनाएं कम नहीं हुई हैं.

Advertisements