मिर्ज़ापुर : उपचार के लिए मंडलीय अस्पताल जा रही एक महिला की रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई है. जबकि भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया है. महिला की मौत का कारण रोडवेज बस बनी है. जिसकी चपेट में आने से महिला की मौत होनी बताईं जा रही है. दुर्घटना में बाइक चला रहा मृतक महिला का भतीजा घायल हो गया है. टक्कर मारने के बाद रोडवेज बस चालक बस लेकर मौके से फरार हो गया है.
दूसरी ओर दुर्घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने चक्का जाम कर दिया है. देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के मुहकुचवां का मामला. बताते चलें कि मिर्ज़ापुर जिले के देहात कोतवाली के मुहकुचवां के पास शनिवार को सुबह रोडवेज बस की चपेट में आने से बुआ की मौत हो गई, जबकि उसका भतीजा घायल हो गया है. देहात कोतवाली क्षेत्र के शाहपुर चौसा की रहने वाली कमला देवी 50 अपने भतीजे कोमल सोनकर के साथ बाइक पर सवार होकर दवा लेने के लिए शनिवार की सुबह 11 बजे मंडलीय अस्पताल जा रही थीं. वह जैसे ही मुंहकुचवा के पास पहुंचीं थीं कि रोड़वेज बस की चपेट में आ गईं.
रोडवेज बस से धक्का लगते ही कमला देवी सड़क पर गिर गई जिन्हें बस चालक कुचलते हुए चलते बना. दुर्घटना के बाद महिला की मौके पर ही मौत हो गई थीं. हादसे की खबर लगते ही परिजन रोते-बिलखते पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे थे और वहीं आक्रोशित लोगों ने मौके पर जाम लगा दिया था. जिसे बाद में पुलिस ने समझा बुझाकर समाप्त कराया है. दुर्घटना के बाद पुलिस ने भाग रही रोडवेज बस को पकड़ लिया है.