पंजाब के अमृतसर में एक सुनार ने दूसरे सुनार की गोली मारकर हत्या कर दी. दोनों सुनारों के बीच गोल्ड की लेन-देन को लेकर विवाद हो रहा था. इसी दौरान कहासुनी इतनी ज्यादा बढ़ गई कि बात गोली मारने तक पहुंच गई. गोली लगने के बाद गंभीर रुप से घायल सुनार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत उसकी मौत हो गई है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी सुनार की तलाश शुरू कर दी है.
अमृतसर के बी डिवीजन थाना क्षेत्र के टाहली वाले बाजार में दो सुनारों के गोल्ड के लेन-देन और पैसे को लेकर विवाद हो गया था. विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि सुनार जसदीप सिंह ने सुनार सिमरन पाल सिंह को गोली मार दी. गोली चलते ही बाजार में अफरा-तफरी मच गई. घटना के तुरंत बाद घायल सुनार को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है.
गोल्ड की लेने-देने में मारी गोली
जयपाल ज्वैलर्स दुकान के मालिक सिमरन पाल सिंह, जो कि हुसैनपुरा चौक के रहने वाले हैं. वह रोजाना की तरह घटना वाले दिन भी दुकान पर पहुंचे थे. इसी दौरान जसदीप सिंह और उनका हमउम्र बेटा और उनके परिवार के सदस्य सिमरन पाल की दुकान पर आए. गोल्ड और पैस की लेन-देन को लेकर उनके बीच बहस हो गई. इसी दौरान जसदीप ने सिमरन पाल को गोली मार दी और मौके से फरार हो गया.
सुनार की हुई मौत
सिमरन सिंह को मेडिसिटी अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सुनार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी जसदीप को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बाद से ही इलाके सन्नाटा पसर गया है. पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.