Vayam Bharat

बदायूं पुलिस की बड़ी सफलता: 25 हजार का इनामी गौकश मुठभेड़ में गिरफ्तार

बदायूं : बदायूं पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान में एक और बड़ी सफलता हासिल हुई है. कुंवर गांव थाना पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी गौकश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से एक तमंचा 315 बोर, दो कारतूस और 4800 रुपये नकद बरामद हुए हैं.

गिरफ्तार किया गया इनामी गौकश शेखूपुर, सिबिल लाइन थाना क्षेत्र का निवासी है और वह कुंवर गांव थाना क्षेत्र में एक मामले में वांछित था. कुंवर गांव थाना पुलिस को सूचना मिली कि इनामी गौकश पल्सर बाइक से बावट-बल्लिया तिराहे की तरफ जा रहा है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को तिराहे के पास रोका.

Advertisement

जैसे ही पुलिस ने आरोपी को घेरा, वह पुलिस को देख कर भागने की कोशिश करने लगा. भागते हुए आरोपी की बाइक फिसल गई, जिसके बाद उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी दो राउंड जबाबी फायर किए, जिसमें एक गोली आरोपी के पैर में लग गई। इसके बाद घायल गौकश को पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार कर लिया और उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

गिरफ्तार आरोपी जावेद कुरैशी पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह लंबे समय से पुलिस के राडार पर था. पुलिस द्वारा की गई इस मुठभेड़ में घायल आरोपी को मेडिकल जांच के बाद पुलिस ने हिरासत में लिया और उसके खिलाफ कार्रवाई जारी है.

बदायूं पुलिस की यह कार्रवाई अपराधियों के खिलाफ लगातार जारी अभियान का हिस्सा है, जिसमें पुलिस ने कई जघन्य अपराधों में संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, ताकि जिले में कानून-व्यवस्था की स्थिति को मजबूत किया जा सके.

Advertisements