Vayam Bharat

IGNOU के टीईई दिसंबर 2024 परीक्षा रिजल्ट और नए कोर्सेस से जुड़ी अहम जानकारी, जानें सबकुछ..

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय यानी इग्नू (IGNOU) ने दिसंबर 2024 सेशन का टीईई रिजल्ट जारी कर दिया है. जो भी उम्मीदवार इस टर्म-एंड परीक्षा में शामिल हुए थे, वो इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इग्नू दिसंबर 2024 टीईई परीक्षा 2 दिसंबर 2024 को शुरू हुई थी और 9 जनवरी 2025 को खत्म हुई थी. परीक्षा हर दिन दो सेशन में आयोजित की गई थी, सुबह के सेशन में 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और शाम का सेशन में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक परीक्षा का आयोजन हुआ था.

Advertisement

IGNOU December TEE Result 2024: कैसे चेक करें रिजल्ट?

  • सबसे पहले इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं.
  • फिर होम पेज पर उपलब्ध रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
  • उसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को इग्नू दिसंबर टीईई रिजल्ट 2024 पर क्लिक करना होगा.
  • अब फिर से एक नया पेज खुलेगा, जहां अभ्यर्थियों को लॉगिन डिटेल्स दर्ज करनी होगी.
  • उसके बाद सबमिट पर क्लिक करें और आपका रिजल्ट आपको दिख जाएगा.
  • रिजल्ट देखें और पेज को डाउनलोड कर लें.
  • आगे की जरूरत के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास जरूर रख लें.

IGNOU New Course: इग्नू ने लॉन्च किया नया कोर्स

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय यानी इग्नू ने ऑनलाइन और डिस्टेंस मोड में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (BA MSME) में एक नया ग्रेजुएशन कोर्स शुरू किया है. यूनिवर्सिटी का कहना है कि ये कोर्स युवा उद्यमियों की जरूरतों को पूरा करेगा और बिजनेस स्थापित करने के लिए जरूरी ज्ञान और स्किल विकसित करने में मदद करेगा. यह कोर्स जनवरी 2025 सेशन से शुरू होगा. जिन छात्रों ने 12वीं स्तर की शिक्षा पूरी कर ली है, वो इस कोर्स को करने के लिए पात्र हैं.

IGNOU BA MSME Course Fee: कितने साल का कोर्स और कितनी फीस?

इग्नू के इस नए कोर्स की अवधि तीन साल है. यह जनवरी और जुलाई दोनों एडमिशन साइकल में पेश किया जाएगा. इस कोर्स की फीस 5,100 रुपये सालाना है यानी 3 साल के लिए छात्रों को कुल 15,300 रुपये फीस के रूप में भरने होंगे.

Advertisements