9 जनवरी 2025 को कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि एक वाहन में दो लोग गौमांस परिवहन कर रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई और अपने सूचना तंत्र को मजबूत किया. इसके बाद पुलिस ने कटंगी नाका रोड की ओर जा रहे एक जुपीटर वाहन का पीछा किया. वाहन के चालक द्वारा पुलिस के रोकने पर भी वाहन नहीं रोका गया, जिससे पुलिस का संदेह और गहरा हो गया। थाना कोतवाली और थाना डूण्डासिवनी की पुलिस ने मिलकर वाहन का पीछा किया और घेराबंदी की.
Advertisement
×
पुलिस के पीछा करने पर, वाहन में बैठा एक व्यक्ति पुलिस को चकमा देकर भाग गया, जबकि दूसरे आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया. पूछताछ में वाहन में रखी बोरियों में गौमांस होने की जानकारी मिली. पुलिस ने वाहन की बारीकी से तलाशी ली, जिसमें जुपीटर वाहन के सामने दो बोरियां और डिक्की के अंदर गौमांस भरा हुआ पाया गया. आरोपी ने बताया कि वह गौमांस परिवहन करने का कार्य करता था और उसके साथ भागने वाला आरोपी नासिर खान है, जो पूर्व में थाना कान्हीवाड़ा में भी गौमांस के परिवहन के मामले में वांछित था.
इस कार्यवाही के बाद, पुलिस ने आरोपी नासिर खान और अतीक खान को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पास से एक क्विंटल 9 किलो ग्राम गौमांस और एक जुपीटर वाहन जप्त किया गया. यह मामले में अब गौमांस के श्रोत की तलाश की जा रही है.