मध्य प्रदेश : दमोह से शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. ये वारदात एक तेरह साल की नाबालिग के साथ गैंगरेप की है. दमोह के देहात थाना अंतर्गत आने वाली सागर नाका चोकी के एक गांव में शुक्रवार की रात ये घटना हुई है.
दरअसल एक तेरह साल की मासूम गाँव मे ही अपनी चचेरी बहिन के जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने जा रही थी. तभी रास्ते मे एक कार के पास तीन युवक खड़े थे और इन लड़को ने मासूम को उठाया और कार में लेकर भाग गए. लड़की के घर वाले अपनी बेटी को तलाशते रहे और गांव से बाहर एक खेत और तालाब से लगे इलाके में देर रात मासूम बदहवास मिली और उसने अपने परिजनों को जो घटना बताई उसने सबको झकझोर दिया, मासूम के साथ तीनो ने गेंगरेप किया.
पीड़िता की आपबीती सुनने और हालत देखने के बाद परिजन पुलिस थाने पहुंचे तो पुलिस के भी होश उड़ गए. गम्भीर हालत में लड़की को अस्पताल में दाखिल कराया गया और महिला पुलिस अधिकारी ने उसके बयान दर्ज किये जिसके आधार पर तीन आरोपियों के खिलाफ गेंगरेप का मामला दर्ज किया गया है. वहीं मेडिकल जांच में भी रेप की पुष्टि हुई है. इस शर्मसार करने वाली वारदात के सामने आने के बाद जिले के बड़े पुलिस अफसर भी हरकत में आ गए और अलग अलग टीम बनाकर इन तीन दरिंदो की तलाश शुरू की गई है.