बिहार में हाजीपुर से पटना जा रही एक यात्री बस में महात्मा गांधी सेतु के बीचोबीच अचानक आग लग गई. बस में 40 से अधिक यात्री सवार थे, जिन्होंने समय रहते बस से कूदकर अपनी जान बचाई. आग लगने के कारण पुल पर अफरा-तफरी मच गई और यातायात पूरी तरह बाधित हो गया. सूचना के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया.
जानकारी के अनुसार, यह घटना महात्मा गांधी सेतु के 14वें पिलर के पास हुई. बताया जा रहा है कि बस में शॉर्ट-सर्किट के कारण आग लग गई. आग लगने के बाद देखते ही देखते पूरी बस धू-धूकर जलने लगी. आग की वजह से पुल पर मौजूद गाड़ियां रुक गईं, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया.
लोगों ने तुरंत इस मामले की जानकारी पुलिस के साथ ही फायर ब्रिगेड को दी. घटना की सूचना मिलते ही हाजीपुर और पटना से दमकल की आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. वहीं अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया. इस दौरान दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात आ रही सामने
इस बारे में सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश ने कहा कि हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. बस में सवार यात्रियों ने फुर्ती से बस से कूदकर जान बचाई. हालांकि इस दौरान कई यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया. आग लगने की घटना के कारण पुल पर करीब एक घंटे तक गाड़ियां जाम में फंसी रहीं. पुलिस ने यातायात को धीरे-धीरे बहाल किया. प्रारंभिक जांच में शॉर्ट-सर्किट से आग लगने की बात सामने आ रही है. इस पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.