रीवा : मध्य प्रदेश के रीवा शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में एक भयावह घटना सामने आई है, जहां पिता और पुत्र ने मिलकर अपने ही दूसरे बेटे की फरसे से हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने की कोशिश कर रहे पिता और पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, यह घटना रीवा शहर के निपनिया बस्ती में आज दोपहर करीब 1 से 2 बजे के बीच हुई. मोहल्ले में अचानक हड़कम्प मच गया जब साकेत परिवार के पिता अर्जुन साकेत और उनके बेटे संजय साकेत ने अपने 25 वर्षीय बेटे सनी साकेत की हत्या कर दी. हत्या के बाद, दोनों आरोपियों ने शव को खेत तक ले जाने की कोशिश की ताकि उसे ठिकाने लगा सकें, लेकिन इस दौरान कुछ स्थानीय लोगों ने यह सब देख लिया और तुरंत पुलिस को सूचित किया.
ASP ने बताया कि शनिवार को निपनिया निवासी सनी साकेत का खून से सना हुआ शव घर में पाया गया. पिता अर्जुन साकेत और भाई संजय साकेत शव को खेत में ले जा रहे थे, तब पुलिस को सूचना दी गई. कोतवाली पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल, हत्या का कारण साफ नहीं हो पाया है, और कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद राठौर दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रहे हैं.
पुलिस ने इस दिल दहला देने वाली घटना में आरोपी पिता और पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गहन जांच जारी है.