Vayam Bharat

पेंड्रा में आईपीएल की तर्ज पर डीपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन, एसपी भावना गुप्ता ने बैटिंग कर खेल का किया आगाज

गौरेला पेंड्रा मरवाही : जिले में आईपीएल की तर्ज पर शिक्षक मैत्री समूह द्वारा डिपार्टमेंट प्रीमियर लीग DPL क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी आज पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर टूर्नामेंट की शुरुवात की. वही डीपीएल को लेकर आयोजकों सहित सभी मे अलग स्तर का उत्साह देखा गया.

Advertisement

 

आईपीएल की तर्ज पर इस प्रतियोगिता की आठ टीम और उसके ऑनर भी तय किये गये है, पेंड्रा सुपर किंग्स , मरवाही इंडियन्स, कोटमी किंग्स ऑनर, केवची नाईट राइडर, लालपुर लीजेंड, बस्ती बगरा ब्लास्टर, पदगवा पँथर , गौरैला फाइटर्स ऑनर के बीच टूर्नामेंट खेला जा रहा है. आयोजकों ने बताया कि आईपीएल की तर्ज पर आयोजित की जा रही ये प्रतियोगिता न केवल जिले बल्कि राज्य के लिए भी नई है. प्रतियोगिता मे बहुत से आकर्षक इवेंट जिसमे लाइव टेलीकास्ट, लाइव स्कोरिंग, आकर्षक ट्रॉफी है. इस प्रतियोगिता मे प्रथम पुरुस्कार 31000 रूपये औऱ ट्रॉफी, द्वितीय 21000 रूपये औऱ ट्रॉफी, तृतीय पुरुस्कार 11000 रूपये औऱ ट्रॉफी है, साथ ही बहुत से अन्य पुरुस्कार जिसमे बेस्ट बल्लेबाज, गेंदबाज, फिल्डर के साथ फेयर प्ले टीम को नगद व ट्रॉफी प्रदान किया जायेगा.

 

शिक्षक मैत्री समूह जीपीएम द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता मे बहुत से जागरूकता के संदेश देने का प्रयास हो रहा है, जिसमे यातायात के नियम का पालन करना, मतदान के अधिकार का प्रयोग करना, साइबर जागरूकता, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, वनो की आग से रक्षा करना,हर बच्चे को शिक्षा से जोड़ना, आदि मुख्य है.

 

इस आयोजन को लेकर जिले के अधिकारियों कर्मचारियों सहित जिले के लोगों मे अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है, प्रतियोगिता की शुरुआत के दौरान एस पी भावना गुप्ता ने मौजूद सभी लोगों को सड़क सुरक्षा की शपथ भी दिलाई. साथ ही बैटिंग और बॉलिंग कर टूर्नामेंट का आगाज किया.

Advertisements