बरेली : बहेड़ी स्थित टोल प्लाजा पर बीती रात दबंगों ने जमकर उत्पात मचाया. रात करीब 11:50 बजे कुछ दबंग चार गाड़ियों से टोल प्लाजा पहुंचे और टोल देने से इनकार कर दिया टोल कर्मियों के विरोध करने पर दबंगों ने ना केवल कर्मचारियों के साथ मारपीट की बल्कि टोल केबिन के शीशे भी तोड़ दिए. घटना में एक कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे अस्पताल भर्ती कराया गया. दबंगों ने करीब आधे घंटे तक टोल प्लाजा पर उत्पात मचाया. टोल कर्मियों ने मामले की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.
जानकारी के अनुसार बताया जा जाता है कि दबंगों का टोल प्लाजा पर पहले भी विवाद हो चुका है. आरोपी पहले भी चार बार टोल का बम तोड़कर अपनी गाड़ियां निकाल के ले गए थे. टोल कर्मियों ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने से दबंगों के हौसले बुलंद है.
बहेड़ी के पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि इस मामले में चार नामजद और बारह अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है.