सुपौल: भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष जयंत मिश्रा के नेतृत्व में सुपौल के लोहिया नगर चौक पर दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल का पुतला दहन किया गया. कहा कि, दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को भाजपा पर फर्जी वोटर बनवाने का आरोप लगाते हुए कहा था कि, यूपी और बिहार के लोगों को लाकर फर्जी वोटर बनवाए जा रहे हैं. यूपी, बिहार और पूर्वांचल के लोगों का अपमान है.
युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष ने कहा कि, आज जिन्हें आप फर्जी वोटर कह रहे हैं, उन्होंने ही आपको मुख्यमंत्री बनाया है. अब यही लोग आपको सबक सिखाएंगे. यूपी और बिहार के लोग आते हैं तो अपनी मेहनत से दिल्ली के विकास में योगदान देते हैं. उन्होंने ही दिल्ली के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर इनको बिठाया था. कहा कि, आखिर अरविंद केजरीवाल को अब किसलिए सत्ता चाहिए. यह आदमी अब क्या लूटने के लिए सत्ता चाहता है. इसने अन्ना हजारे को धोखा दिया है, और अब दिल्ली को फिर से धोखा देना चाहता है. यह आदमी किसी के भी साथ नहीं है. इस बार दिल्ली के लोग ऐसे धोखेबाज शख्स को सबक सिखाएंगे.
कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष राजेश्वर विश्वास, रंजू झा, महेश देव, छोटेलाल राम, भगवान चौधरी, राम कुमार आदि शामिल थे.