रायपुर : छत्तीसगढ़ में हुए सीजीपीएससी घोटाला मामले में 2 और लोगों के गिरफ्तार होने की खबर सामने आई हैं. गड़बड़ी मामले में पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी के भतीजे नितेश सोनवानी और पूर्व डिप्टी एग्जाम कंट्रोलर ललित गनवीर को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है. अब तक की जानकारी के मुताबिक शनिवार को सीबीआई कोर्ट में दोनों को पेश कर सकती है. पीएससी घोटाला मामले में इन दोनों को मिलाकर पांचवी गिरफ्तारी है. इससे पहले सीबीआई ने सीजीपीएससी के पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी परीक्षा नियंत्रक आरती वासनिक के साथ ही एक उद्योगपति को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था.
दो लोगों की गिरफ्तारी :सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एक अधिकारी और एक अभ्यर्थी सहित दो लोगों को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है. सौम्या राय की कोर्ट में दोनों को पेश किए जाने की खबर हैं. नितेश सोनवानी और पूर्व डिप्टी एग्जाम कंट्रोलर ललित गनवीर को सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया था. सीबीआई की ओर से पूछताछ के लिए 24 घंटे से ज्यादा का समय बीत चुका है. शुक्रवार की दोपहर लगभग 2 बजे सीबीआई की ओर से पूछताछ के लिए दोनों को बुलाया गया था. अब जानकारी ऐसी निकलकर आ रही है कि कोर्ट में दोनों को पेश किया जाएगा. सीबीआई की कोशिश रहेगी कि दोनों को रिमांड में लिया जाए.
क्या है मामला ? : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने साल 2021 में 19 अलग-अलग विभागों के 210 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया था. साल 2022 में सीजीपीएससी ने परीक्षा पूरी की थी. 210 पदों के लिए आयोग ने 625 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए चयनित किया था. इंटरव्यू की प्रक्रिया पूरी करने के बाद छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने अंतिम सूची जारी की थी. अभ्यर्थियों ने विरोध करना शुरू कर दिया था कि इसमें नेताओं और अधिकारियों के रिश्तेदारों की भर्ती नियमों को ताक पर रखकर की गई है. इसी मामले को लेकर पहले सीबीआई ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी को गिरफ्तार किया था.