गोरखपुर जिले के गगहा थाना क्षेत्र स्थित बड़गो तिराहे पर दो फॉर्च्यूनर सवार बदमाशों ने क्रेटा से जा रहे युवक को घेरकर फायरिंग शुरू कर दी. में रहकर सूद के कारोबार करने वाले युवक को घेरकर उसकी पर फायरिंग कर दी थी. युवक की पीड़ित युवक से पैसे को लेकर विवाद चल रहा था. इसी बात को लेकर आरोपी ने उस पर फायरिंग करवा दी. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही आरोपी युवकों की तलाश शुरू कर दी है.
गोला थाना क्षेत्र के कोड़ारी गांव के मूल निवासी अभिषेक उर्फ अप्पू पाठक (34 वर्ष) पिछले आठ साल से बैंकॉक में रहकर सूद का कारोबार कर रहा थे. वहीं पर उन्होंने शादी भी कर ली और पत्नी के साथ वहां रह रहे थे. कुछ समय पहले बड़हलगंज क्षेत्र का रहने वाला युवक भी बैंकॉक गया. इस दौरान उसकी मुलाकात अप्पू से हुई. बताते हैं कि दोनों में पैसों को लेकर कुछ विवाद हुआ. ऐसे में बड़हलगंज का युवक गोरखपुर वापस आ गया. जबकि अप्पू वहीं रहकर अपना सूद का कारोबार कर रहा था.
पैसों को लेकर धमकाया
एक सप्ताह पहले अप्पू गोरखपुर आया था. गोरखपुर में उनकी मां अपने छोटे बेटे के साथ रहती है. गोरखपुर में रहने वाला बेटा अभी पढ़ाई कर रहा है. यहां पर मां और भाई से मिलने के बाद क्रेटा गाड़ी से अप्पू अपने गांव में रहने वाली दादी और अन्य लोगों से मिलने के लिए शुक्रवार को गया था. बताते हैं कि अप्पू जैसे ही गोरखपुर पहुंचे वैसे ही बैंकॉक से वापस आए बड़हलगंज के युवक ने फोन किया और धमकी दी की जो मैं पैसा मांग रहा हूं, उसे तुम मुझे दे दो, अन्यथा परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना.
फॉर्च्यूनर सवार बदमाशों ने किया था पीछा
घायल अप्पू ने पुलिस को बताया कि मैं इस धमकी को हल्के में लिया, क्योंकि मेरी कोई गलती नहीं थी. उस युवक का जो भी पैसा मेरे पास बनता था उसे मैंने उसी समय भुगतान कर लिया था, लेकिन वह और पैसे की मांग कर रहा था, जो मैं देने में असमर्थ था. अप्पू ने बताया कि जब मैं गांव के लोगों से मिलकर देर शाम गोरखपुर वापस आ रहा था, तो गगहा थाना क्षेत्र की बड़गो गांव के तिराहे पर दो फॉर्च्यूनर सवार मेरे पीछे लग गए.
बदमाश ने ईंट से तोड़ा गाड़ी का शीशा
वह मुझे रोकने की पूरी कोशिश में लगे थे. मैंने गाड़ी की स्पीड तेज की, लेकिन एक फॉर्च्यूनर ओवरटेक कर ठीक मेरे आगे आकर खड़ी हो गई. उससे करीब 18 लोग नीचे उतरे और मुझे गाड़ी से बाहर आने के लिए कहने लगे, लेकिन मैंने गेट नहीं खोला. वह लोग लगातार गाली दे रहे थे. कह रहे थे कि यदि तुम गेट नहीं खोलोगे तो तुम्हें गोली मार दूंगा. इतने में एक बदमाश ने मेरे गाड़ी के शीशे को ईंट से तोड़ दिया. इसके बाद फाटक खोलकर दूसरी तरफ से दूसरा बदमाश बैठ गया.
बदमाशों पर पहले भी हो चुकी है FIR
इसके बाद उसने मुझे गोली मार दी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वहां पर ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग हुई थी. उसके बाद बदमाश दोनों गाड़ियों में सवार होकर आराम से निकल गए. अप्पू ने पुलिस को सात लोगों का नाम बताया है. सभी सिधुआपार गांव के निवासी हैं. घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया का वायरल हुआ है, जिसमें घायल अप्पू के बाएं हाथ, बाएं पैर में दो जगह और दाहिने पैर की एड़ी में गोली लगी है. पुलिस का दावा है की घटना स्थल पर एक ही गोली चलने के सबूत अभी दिख रहे हैं. एक ही गोली के छर्रे युवक को चार जगह पर लगे होंगे.
दूसरी तरफ स्थानीय लोग बताते हैं कि आरोपी बदमाशों का नाम हर्ष फायरिंग में भी आया था. करीब पांच साल पहले एक तिलक समारोह में आरोपियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. उस दौरान टेंट का काम करने वाले दो युवकों को गोली लग गई थी जिससे वे घायल हो गए थे. यही नहीं गांव के एक युवक की सीधे गोली लगने के चलते मौत हो गई थी. पुलिस ने इस मामले में भी केस दर्ज किया था, लेकिन बाद में उसे ठंडे बस्ते में डाल दिया था. ऐसे में लोगों का कहना है कि उस समय कार्रवाई हुई होती तो इस तरह की घटना दोबारा नहीं होती.
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
इस संबंध एसपी साउथ जितेंद्र कुमार ने बताया कि युवक को गोली मारने के पीछे पैसों के लेनदेन की बात बताई जा रही है. घायल को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया गया है. घायल ने जिन लोगों का नाम लिया है, उनकी तलाश के लिए पुलिस की टीमें लगा दी गई है. मामले में सबूतों और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.