आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 अगले महीने की 19 तारीख से शुरू हो रही है. इस बार यह टूर्नामेंट पाकिस्तान की मेजबानी में ‘हाइब्रिड मॉडल’ के तहत खेला जाना है. इसके मुकाबले पाकिस्तान के तीन शहरों (कराची, रावलपिंडी, लाहौर) और दुबई में आयोजित होंगे. शुरुआती मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में होगा. वहीं भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश से खेलेगी.
भारतीय टीम के सेलेक्शन में देरी, BCCI ने मांगा वक्त!
अब चैम्पियंस ट्रॉफी से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक इस इवेंट के लिए भारतीय टीम के सेलेक्शन में देरी हो सकती है. पहले यह उम्मीद की जा रही थी कि अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए 12 जनवरी तक कोर टीम (अस्थायी) की घोषणा करेगी. लेकिन अब इसमें एक सप्ताह की देरी हो सकती है. अब चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम की घोषणा 18 या 19 जनवरी को की जा सकती है.
बता दें कि आईसीसी इवेंट्स में भाग लेने वाले देशों को कम एक महीने पहले कोर टीम (अस्थायी) का ऐलान करना होता है, जिसमें बाद में बदलाव करने की स्वतंत्रता होती है. हालांकि, इस बार आईसीसी ने टूर्नामेंट शुरू होने से पांच सप्ताह पहले ही सभी टीमों से खिलाड़ियों की लिस्ट सौंपने को कहा. इसकी डेडलाइन आईसीसी ने 12 जनवरी रखी थी. अब भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) हालिया ऑस्ट्रेलिया दौरे का हवाला देते हुए आईसीसी से डेडलाइन बढ़ाने की मांग कर सकता है. चैम्पियंस ट्रॉफी के साथ-साथ इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भी टीम सेलेक्शन में देरी हो सकती है.
टी20 सीरीज के लिए जल्द होगा टीम का ऐलान
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में ज्यादातर वहीं खिलाड़ी होंगे, जिन्हें चैम्पियंस ट्रॉफी में भाग लेना होगा. हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान एक-दो दिन में किया जा सकता है. टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में ज्यादातर वहीं प्लेयर्स होंगे, जिन्होंने बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले खेले थे. टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ियों को शामिल किए जाने की कोई संभावना नहीं है. बुमराह और सिराज उन दोनों सीरीज में भी अनुपस्थित रहे थे.