उत्तर प्रदेश के बागपत में झाड़ फूंक के बहाने महिला से गैंगरेप की वारदात सामने आई है. महिला ने आरोप लगाया है कि एक मौलवी व उसके साथी ने झाड़ फूंक करने के बहाने उसे बेहोश कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया है. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने दो तांत्रिक मौलवियों सहित चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने तीन को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है जबकि एक आरोपी अभी फरार है.
पीड़िता ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि उसका पति दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है. वहीं उसका मुंह बोला फूफा भी जेल में ही बंद था, जो छूटकर बाहर आ गया था. ऐसे में महिला ने जब उससे जेल छूटने का तरीका पूछा तो उसके फूफा ने बताया कि उसने झाड़ फूंक व तंत्र विधा करवाई है. उसकी बात पर विश्वास करते हुए महिला भी कथित तांत्रिक से झाड़फूंक करवाने गई थी. तभी कथित तांत्रिक मौलाना नसीम ने अपने साथी महबूब के साथ मिलकर उसके साथ रेप किया. फिलहाल बागपत पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है.
दरअसल पीड़ित महिला सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के डोला गांव की रहने वाली है. उसका पति दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है. सने 6 तारीख को बागपत के निवाडा गांव में दुष्कर्म होने की घटना को बताया है. महिला का आरोप है कि वहां पर झाड़ फूंक कराने के बहाने मौलवी नसीम ने अपने एक साथी के साथ मिलकर उसके साथ रेप किया. विरोध करने पर उसकी पिटाई की गई. जब उसने इसके बारे में फूफा महताब को बताया तो उसने भी आरोपियों का साथ दिया.
तहरीर मिलने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी मौलवी नसीम, पीड़िता के फूफा महताब और गफ्फार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. उसे कहा गया कि किसी कों इस बात के बारे में बताना मत और तुम्हारे पति की जमानत हो जाएगी. वहीं जब महिला वहां से अपने घर पहुंची तो वह अपने परिजन को साथ लेकर थाने पहुंची और मुकदमा दर्ज कराया. महिला ने पुलिस को बताया कि ये लोग पहले भी ऐसे काम किए होगें ओर ये जेल चले जायेंगे तो कोई ओर महिला आगे से झांसे में नहीं आएगी.