Vayam Bharat

बलिया: शहर को अतिक्रमण मुक्त और आकर्षक बनाने के लिए डीएम का मास्टर प्लान तैयार

बलिया: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में नगर को अतिक्रमण मुक्त और यातायात की दृष्टि से सुगम बनाने के लिए एक मास्टर प्लान पर चर्चा की गई. बैठक में व्यापारियों और संबंधित अधिकारियों ने भाग लिया. जिलाधिकारी ने कहा कि बलिया के प्रमुख मार्गों को जाम और अतिक्रमण से मुक्त कर बेहतर यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है.

Advertisement

उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य बलिया को एक आधुनिक और आकर्षक शहर के रूप में विकसित करना है, ताकि यहां आने वाले लोगों को अच्छा अनुभव हो. रेलवे ओवरब्रिज को आकर्षक रंगों से सजाया जाएगा और डिवाइडर पर पौधे लगाए जाएंगे. हमारा लक्ष्य किसी को परेशान या बेरोजगार करना नहीं है, बल्कि व्यापारियों और आमजन के सहयोग से बलिया को बेहतर बनाना है.

 

अतिक्रमण मुक्त बलिया की कार्य योजना:

  1. व्यापारी अपने सामान को दुकान की सीमा में रखें.
  2. पटरी पर साइनेज और बोर्ड न लगाएं.
  3. गाड़ियां पटरी के किनारे खड़ी करें, सड़क पर नहीं.
  4. ठेले को बीच रास्ते पर न लगाएं.
  5. बालू, सीमेंट, ईंट आदि सड़क पर न रखें.
  6. सार्वजनिक स्थानों पर बैनर न लगाएं.
  7. दुकान के सामने कचरा न फैलाएं.
  8. लोडिंग और अनलोडिंग के लिए समय तय करें.

 

प्रमुख योजनाएं और सुधार कार्य:

  • नए मार्गों का निर्माण: रेलवे ओवरब्रिज के नीचे नया रास्ता बनाया जा रहा है.
  • सड़क चौड़ीकरण: जगन्नाथ चौराहे से माल्देपुर तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य जारी है.
  • चौराहों का सुंदरीकरण: चित्तू पांडे चौराहा, महाराणा प्रताप चौराहा सहित 10 प्रमुख चौराहों का निर्माण किया जाएगा.
  • ई-रिक्शा रूट: ई-रिक्शा के लिए रूट तय किए जाएंगे और रंगों के आधार पर इन्हें चिह्नित किया जाएगा.
  • ट्रैफिक व्यवस्था: वन-वे रूट, ट्रैफिक लाइट और यातायात पुलिस की उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी.
  • व्यवस्थित व्यापार: ठेले, सब्जी और फल मंडी के लिए 15 गलियां चिह्नित की गई हैं.
  • पार्किंग स्थल: लोहिया मार्केट सहित पांच अस्थायी पार्किंग स्थलों की व्यवस्था की जाएगी.

 

सख्ती का प्रावधान:

  • सड़क पर वाहन खड़ा करने वालों पर क्रेन से कार्रवाई होगी.
  • अवैध अतिक्रमण पर ₹20,000 जुर्माना और एक साल की सजा का प्रावधान है.

जिम्मेदारी की पहल: जिला प्रशासन “मैं भी जिम्मेदार हूं – हमारा बलिया, अतिक्रमण मुक्त बलिया” के संदेश के साथ दुकानों पर हरे और लाल रंग के स्टीकर लगाएगा. हरा स्टीकर उन दुकानों को मिलेगा, जो नियमों का पालन करेंगे, जबकि लाल स्टीकर अतिक्रमण करने वालों के लिए होगा.

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज, अपर जिलाधिकारी डीपी सिंह, और अन्य अधिकारी व व्यापारी उपस्थित थे.

Advertisements