Vayam Bharat

फतेहपुर: हिस्ट्रीशीटर अपराधी की प्रशासन ने संपत्ति किया जब्त

यूपी के फतेहपुर जनपद के अंतर्गत अपराधियों पर की जा रही ताबड़तोड़ कार्यवाही में आज पुलिस द्वारा थाना हथगाव क्षेत्र के ग्राम रावपुर मुवारी निवासी इमरान पुत्र नसीम की संपत्ति कुर्क करते हुए संपत्ति को अपने कब्जे में कर लिया.

Advertisement

अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि, जिला प्रशासन के दिशा निर्देश पर गैंगस्टर एक्ट में वांछित हिस्ट्रीशीटर अपराधी इमरान पुत्र नसीम की लगभग प्रद्रह लाख रुपए की संपत्ति कुर्क की गई है.

प्रशासन ने बताया कि, उपरोक्त संपत्ति अपराध की आड़ से बनाई गई थी जिस पर उन्होंने बताया की इरफान के ऊपर लगभग 13से ऊपर मुकदमे जनपद में पंजीकृत हैं. जिस पर प्रमुख रूप से गुंडा एक्ट गैंगस्टर सहित गोवध के अधिकतर अभियोग पंजीकृत हैं जिला प्रशासन ने बताया अपराधियों पर लगातार कार्यवाही की जाएगी.

 

 

Advertisements