बरेली: जिलाधिकारी और एसएसपी ने थाना समाधान दिवस पर सुनी फरियादियों की शिकायतें

बरेली: थाना समाधान दिवस पर जनपद में अलग अलग थानों में अधिकारियों के द्वारा फरियादियों की शिकायते सुनी गई जिसके चलते शनिवार को जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कैंट थाना मे पहुंचकर फरियादियों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को जांच कर जल्द समाधान करने के निर्देश दिए.

जिलाधिकारी रविंद्र कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्या ने थाना कैंट में आयोजित थाना समाधान दिवस में पहुंचकर जन समस्याओं को सुना एवं उनके गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया.

थाना दिवस के दौरान भूमि विवाद, राजस्व संबंधी समस्याओं, तथा अन्य जनहित की शिकायतें प्राप्त हुईं. जिलाधिकारी द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि समस्याओं का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण समाधान सुनिश्चित किया जाए.

पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये गए कि, थाना क्षेत्र में शांति एवं सौहार्द बनाए रखने के लिए सक्रियता से कार्य करें.

इस दौरान पर थानाध्यक्ष कैंट सहित अन्य संबंधित मौ जूद रहे.

Advertisements
Advertisement